Pakistan की बैंड बजाने वाला ये खिलाड़ी बना Australia का नया कप्तान, India के खिलाफ करेगा कप्तानी
Matthew Wade: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) मौजूदा आईसीसी विश्व कप के समापन के बाद कंगारू टीम के नए कप्तान होंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया है. इसके साथ ही सीए (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) ने शनिवार को सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की. बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 23 नवंबर से विशाखापत्तनम में शुरू होगी.
वेड होंगे ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान
गौरतलब है कि पांच मैचों की टी20 सीरीज 23 नवंबर से शुरू होगी, जिसमें वेड ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे. वेड के अलावा डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और एडम जाम्पा जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी कंगारू टीम का हिस्सा होंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि नियमित कप्तान पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और ऑलराउंडर मार्श और कैमरून ग्रीन मौजूदा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप कार्यक्रम के समापन पर स्वदेश लौट आएंगे. वहीं डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड टी20 के लिए भारत में ही रहेंगे.
SQUAD! There's more cricket to come in India next month, with Matthew Wade set to lead this talented bunch in five T20I's against India #INDvAUS pic.twitter.com/Mqc8cLe5Ur
— Cricket Australia (@CricketAus) October 28, 2023
बेली ने किया वेड के नाम का ऐलान
बता दें कि मैथ्यू वेड का नाम चयन प्रमुख जॉर्ज बेली ने रखा है. उन्होंने कहा कि मैथ्यू पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं, इस सीरीज में भी वही कप्तानी संभालेंगे. ये उनके लिए एक बेहतरीन मौका होने वाला है. बता दें कि फरवरी में एरोन फिंच के रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास कोई स्थायी टी20 कप्तान नहीं है, जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया. मेन इन ब्लू के खिलाफ टी20 सीरीज 23, 26, 28 नवंबर और 1 और 3 दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें- कौन हैं बजरंग बली के भक्त Keshav Maharaj? जिन्होंने लगा दी विश्व कप में Pakistan की लंका
टी20 सीरीज के ऑस्ट्रेलिया की टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम ज़म्पा.
ये भी पढ़ें- PAK Vs SA: क्या अंपायर की गलती से पाकिस्तान ने धोया मैच से हाथ, जानें क्या है पूरा माजरा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.