Masood Azhar Killed: बम धमाके में मारा गया आतंक का सरगना Masood Azhar! वायरल खबर में कितनी सच्चाई?
Masood Azhar Killed: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मोहम्मद मसूद अज़हर अल्वी (Masood Azhar Killed) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बताया जा रहा है कि इस कुख्यात आंतंकवादी की मौत हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, आज सुबह अज्ञात हमलावरों द्वारा बम हमले में मसूद की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. बता दें कि मसूद अज़हर आतंकवाद की दुनिया का वह नाम है जिसके लिए 1999 में कंधार विमान को हाईजैक कर लिया गया था. जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक को 2001 के भारतीय संसद हमले, 2008 के मुंबई हमले, 2016 के पठानकोट हमले और 2019 के पुलवामा हमले के पीछे का मास्टरमाइंड माना जाता है.
#BigBreaking After Dawood Ibrahim, now unknown assailants have sent India's most wanted Terror!st and Kandahar hijacker Masood Azar to 72 hoor by blasting a bomb at 5 in the morning on this New Year.
Thank you “ Unknown men” for the New Year gift .🔥#MasoodAzhar pic.twitter.com/RtjRlrVlRU
— P!YU$H S!NGH (@SpeaksKshatriya) January 1, 2024
क्या सच में मर गया मसूद अज़हर?
खबर है कि सोमवार सुबह जब मसूद अज़हर भावलपुर मस्जिद से लौट रहा था तो अज्ञात लोगों ने उन पर बम फेंका. उसकी (मसूद अज़हर) मौत पर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. दूसरी ओर, मालूम हो कि पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से आतंकियों और आतंकी संगठनों के नेताओं की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो रही है. ऐसे में माना जा सकता है कि मसूद अज़हर की मौत हो चुकी है.
BIG BREAKING NEWS – As per unconfirmed reports, Most wanted terrorist, Kandhar hijacker Masood Azhar, has been kiIIIed in a bomb expIosion by UNKNOWN MEN at 5 am 🔥🔥
He was going back from Bhawalpur mosque. UNKNOWN MEN working even on New Year day ⚡
He was the chief of Terror… pic.twitter.com/XG97TMmIE8
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) January 1, 2024
ये भी पढ़ें- David Warner ने नए साल पर फैंस को दिया बड़ा झटका, टेस्ट के बाद अब वनडे से लिया संन्यास
अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी था मसूद अज़हर!
अज़हर का जन्म पाकिस्तानी राज्य पंजाब के एक शिक्षित परिवार में हुआ. उसे 1 मई, 2019 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया. बता दें कि 1994 में भारतीय सुरक्षा बलों ने फरवरी में अनंतनाग जिले के खानबल से अजहर को गिरफ्तार किया था. हालाँकि, 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 को मसूद अज़हर समर्थकों ने हाईजैक कर लिया था. जिसके बाद तत्कालीन भारत सरकार को विमान यात्रियों की रिहाई के बदले अज़हर को रिहा करना पड़ा था. तब से लेकर अब तक भारत इस मोस्ट वांटेड आतंकी की तलाश कर रहा है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.