SUVs के दीवाने हैं और जेब नहीं दे रही है साथ तो Maruti की इस कार पर जरुर नजर डालें
Maruti Ertiga: एसयूवी कारों का ट्रेंड आजकल लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. यही कारण है कि हर कार निर्माता इस सेगमेंट में अपनी कारों को किफायती कीमत पर पेश कर रहा है. इसी कड़ी में मारुति सुजुकी की एक बड़ी साइज की कार अर्टिगा है. इस कार की लंबाई 4395 मिमी, चौड़ाई 1735 मिमी और ऊंचाई 1690 है. इस कार का बूट स्पेस 209 लीटर है, जिसे पीछे की सीट हटाकर बढ़ाया जा सकता है. आंकड़ों पर नजर डालें तो नवंबर 2023 में मारुति अर्टिगा की कुल 12857 यूनिट्स बिकीं.
6 मोनोटोन रंग विकल्प
खास बात यह है कि मारुति अर्टिगा पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. मारुति की इस एसयूवी कार का पेट्रोल वर्जन 20.51kmpl का माइलेज और CNG वर्जन 26.11km/kg का माइलेज देता है. कार का बेस मॉडल 8.64 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. इस कार में 1462 सीसी का दमदार इंजन है. कार के फ्रंट में नई पीढ़ी की स्टाइलिश ग्रिल के साथ बड़ी हेडलाइट दी गई है. कार में अलॉय व्हील का भी विकल्प है. यह कार क्रूज़ कंट्रोल और 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन के साथ आती है.
ये भी पढ़ें- प्रभु राम की भक्ति में राममय होंगे Sachin Tendulkar-Virat Kohli, सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम का मिला न्योता
कार में दो गियरबॉक्स हैं
मारुति अर्टिगा चार ट्रिम्स में आती है. यह एसयूवी कार सड़क पर 103 PS की पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इस कार में हिल होल्ड असिस्ट का फीचर है, जो कार को ऊंचाई पर फिसलने और वापस फिसलने से बचाता है. कंपनी इस कार में दो गियरबॉक्स देती है: 5 स्पीड और 6 स्पीड. सीएनजी इंजन पर यह कार 88 PS की पावर और 121.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. मारुति अर्टिगा का टॉप मॉडल 13.08 लाख रुपये एक्स-शोरूम पर आता है. इसमें ऑटो एसी, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर और टचस्क्रीन जैसे एडवांस फीचर्स हैं.
ये भी पढ़ें- ICC T20 Rankings: Ravi Bishnoi बने टी20 क्रिकेट के नए सम्राट, महान गेंदबाज Rashid Khan को छोड़ा पीछे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.