फेसबुक ने कर दिया बड़ा ऐलान, Mark Zuckerberg को होगा 700 मिलियन डॉलर का फायदा

0

Mark Zuckerberg Income: फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपने शेयरहोल्डर्स को पहली बार डिविडेंड देने की प्लानिंग में है। डिविडेंड के इस भुगतान से सीईओ मार्क जुकरबर्ग को काफी फायदा होगा। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार मेटा के इस ऐलान से जुकरबर्ग को हर साल लगभग 700 मिलियन डॉलर यानी करीब 58 सौ करोड़ रुपये की सीधे सीधे कमाई होने लगेगी।

जानिए कितने शेयर हैं जुकरबर्ग के पास

एक रिपोर्ट की मानें तो मेटा ने क्लास ए और क्लास बी के कॉमन स्टॉक पर हर तिमाही में 50 पेंस प्रति शेयर की दर से कैश डिविडेंड देने की जानकारी दी है। डिविडेंड के इस पेमेंट की शुरुआत अगले महीने यानी मार्च से होगी। मार्क जुकरबर्ग के पास मेटा के लगभग 35 करोड़ शेयर हैं। इस तरह उन्हें हर तिमाही में लगभग 175 मिलियन डॉलर मिलेगा, जो पूरे साल में 700 मिलियन डॉलर के आस पास होता है।

ये भी पढ़ें:- Vijay Verma ने Tamannaah Bhatia से शादी के प्लान पर दिया जवाब, जल्द आएंगे फिल्म ऊल जलूल इश्क में नजर

इस वजह से खास है मेटा का डिविडेंड

मेटा के इस फैसले की खूब तारीफ हो रही है। सबसे बड़ी बात की इसे निवेशक खूब पंसद कर रहे हैं। आम तौर पर टेक कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का पेमेंट या भुगतान तो करती ही नहीं है। वे कमाई के पैसों को डिविडेंड पर खर्च करने के बजाय नए प्रोडक्ट या नए एक्विजिशन पर खर्च करने लगती हैं। फेसबुक की पैरंट कंपनी मेटा के लिए पिछला साल काफी फायदेमंद साबित हुआ है। आपको बता दें कि 2022 के दौरान शेयरों में काफी गिरावट के बाद पिछला साल रिकवरी वाला साबित हुआ था। कंपनी ने लागत कम करने के लिए पिछले साल 21 हजार कर्मचारियों को निकाला था और अपनी प्राथमिकताओं को नए सिरे से समायोजित किया था। जिसके बाद 2023 में मेटा के शेयरों के भाव में करीब 3 गुने की तेजी देखने को मिली थी।

ये भी पढ़ें:- बजट पर कांग्रेस नेता DK Suresh ने दिया बयान, कहा दक्षिण भारत के राज्य करेंगे अलग देश की मांग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.