घर में लगा है मार्बल का फर्श तो ऐसे रख सकते हैं खूबसूरती का ख्याल, चमक उठेगा फर्श

0

अक्सर घरों में हमें मार्बल के फर्श देखने को मिल ही जाते हैं। जो कि घर की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं। लेकिन इनकी सुंदरता का बहुत ध्यान रखना पड़ता है। अक्सर लोगो में मार्बल के पीला होने की ज्यादा शिकायते सामने आती हैं। जिससे कई लोग मार्बल के फर्श लगाना पसंद नहीं करते हैं। तो आइए जानते हैं मार्बल के फर्श की खूबसूरती को कैसे बरकरार रखें। जिससे आप का घर का आँगन और भी खूबसूरत दिखने लगे।

  1. मार्बल के फर्श की सफाई के लिए सिरके का उपयोग भी कर सकते हैं। जिससे मार्बल पर उपस्थित मिट्टी और धूल धब्बे, साफ़ हो जाते हैं।
  2. मार्बल के फर्श पर पीलापन जल्दी पड़ जाता है जिसे साफ़ करने के लिए बेकिंग सोडा का गाड़ा पेस्ट बना कर थोड़ी देर छोड़ दें। थोड़ी देर बाद पीलापन हट जाएगा।
  3. मार्बल की सफाई के लिए क्लीनर का उपयोग करना चाहिए और इसी के साथ गुनगुने पानी से पौछा लगाना चाहिए। मार्बल के फर्श बहुत नाजुक होते हैं इसलिए इस पर निशान पड़ने का डर बना रहता है।
  4. यदि मार्बल के फर्श पर पेन, पेन्सिल और स्याही के निशान लग गए हों तो नीबू के रस से भी इन धब्बों को हटाया जा सकता है।
  5. यदि मार्बल के फर्श पर तेल, घी या दूध गिर जाए तो उसकी चिकनाई हटाने के लिए उस पर सूखा आटा छिड़क कर उसके चिकनेपन को हटा सकते हैं।
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.