मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों ने NCP MLA Prakash Solanke का फूंका घर, बाल-बाल बचे परिवार वाले

0

Maratha Reservation: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर चल रहा आंदोलन अब हिंसक रूप ले चुका है. वहीं मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों ने बीड में एनसीपी अजित गुट के विधायक प्रकाश सोलंके के घर पर तोड़फोड़ की और आग लगा दी. बता दें कि विधायक प्रकाश सोलंके ने मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों के हमले के बाद प्रतिक्रिया दी है. विधायक प्रकाश सोलंके ने कहा कि जब हमला हुआ तब मैं अपने घर के अंदर था. सौभाग्य से, मेरे परिवार का कोई भी सदस्य या कर्मचारी आंदोलनकारियों के हमले  घायल नहीं हुआ.

विधायक प्रकाश सोलंके ने क्या कहा?

मराठा आरक्षण के आंदोलनकारियों के द्वारा घर को आग लगाए जाने पर एनसीपी विधायक ने प्रतिक्रिया दी. प्रकाश सोलंके ने कहा कि आग लगाए जाने की वजह से संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है. वहीं इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मनोज जरांगे पाटिल को इस तथ्य पर ध्यान देना चाहिए कि यह विरोध क्या मोड़ ले रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आंदोलन गलत दिशा में जा रहा है. मराठा आरक्षण प्रदर्शनकारी मनोज जारांगे को सरकार को समय देना चाहिए, सरकार उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है.

ये भी पढ़ें- कोविड से प्रभावित लोग हो जाए सावधान, अगले 1-2 साल ना करें मेहनत वाला काम, ICMR की रिपोर्ट पर Mansukh Mandaviya ने व्यक्त की अपनी चिंता

मुख्यमंत्री शिंदे ने दिया प्रदर्शनकारियों को आश्वासन

बता दें कि मराठा आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि हम मराठा समुदाय को स्थायी आरक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. दरअसल इन दिनों मराठाओं की धरती महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा भड़का हुआ है. दरअसल, मराठा समुदाय के लोगों की मांग है कि उन्हें नौकरियों और शिक्षा में वैसे आरक्षण मिले, जैसे पिछड़ी जातियों को मिला हुआ है. गौरतलब है कि मराठा आरक्षण की मांग को लेकर ताजा आंदोलन मराठा मोर्चा के संयोजक मनोज जारांगे पाटिल की अगुआई में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 13 पहुंची, 50 घायल, PM ने किया मुआवजे का ऐलान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.