इजरायली हमले का कई देशों ने किया विरोध, UAE, Russia ने बुलाई UN की आपात बैठक

0

Israel Palestine war:: इजरायल और हमास के बीच पिछले 10 दिनों से जंग जारी है. इजरायल लागातार गजा पर हमला कर रहा है. मंगलवार को इजरायल ने गाजा पर बड़ा हमला कर दिया. हमले में लगभग 500 से ज्यादा लोग मारे गए. वहीं इसके लिए फिलिस्तीन गाजा पर हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहरा रहा है. इसी बीच कई देश इजरायल के खिलाफ हो गए है जिसमें तुर्की, ईरान, रुस और कनाडा समेत कई देश शामिल है. इसके साथ ही फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ आज होने वाली मीटिंग को भी रद्द कर दिया है.इसके साथ ही डब्लूएचओ ने मांग की है कि इजरायल सेना नॉर्थ लोगें से गाजा खाली करने का आदेश वापस ले.

तुर्की सांसद में हमले की निंदा

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने इजरायल के हमले का विरोध किया है उन्होंने कहा है कि गाजा के असहाय महिलाओं, बच्चों और निर्दोष लोगों पर हमला करना मानवता के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि गाजा में इजरायल द्वारा की गई क्रूरता को रोकने के लिए कार्रवाई करने के लिए पूरी मानवता को आमंत्रित करता हूं. तुर्की संसद में सभी राजनीतिक दलों ने हमले की निंदा की.

ये भी पढ़ें- Salman Khan ने शेयर किया Emraan Hashmi का डैशिंग लुक, लिखा- Tiger 3 में आतिश करेगा आतिशबाजी

मिस्र ने की हमले की निंदा

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के आलावा मिस्र ने गाजा में हमले की कड़ी निंदा की है. इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है. मिस्र के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इजरायल द्वारा किया गया हमला मानवीय मूल्यों का पूरी तरह से उल्लंघन है. गाजा में अस्पताल पर हुए हमले पर संयुक्त अरब अमीरात और रूस ने मिलकर UNSC की इमरजेंसी बैठक बुलाई है. सऊदी अरब, यूएई, बहरीन, मिस्र, जॉर्डन और तुर्की देशों ने इजरायल पर हमला बोला है. गाजा में हमले में सैकड़ों फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

ये भी पढ़ें- CM Bhupesh Baghel का भाजपा पर हमला, अमित शाह और रमन सिंह को बताया हिन्दू विरोधी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.