कोविड से प्रभावित लोग हो जाए सावधान, अगले 1-2 साल ना करें मेहनत वाला काम, ICMR की रिपोर्ट पर Mansukh Mandaviya ने व्यक्त की अपनी चिंता
Mansukh Mandaviya On Covid: पूरा विश्व 2020 में विनाशकारी कोरोना रोग से अभी भी पूरी तरह से उबर नहीं पाया है. अगर बात हिंदुस्तान की करे तो कोरोना ने मानवता को झकझोर कर रख दिया. करोड़ो लोगों की जाने गई, लाखों लोग बेरोजगार हुए, करोड़ो बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया. वहीं इसके बचाव के लिए भारत सरकार ने डॉक्टरों की मदद से टिका का अविष्कार कराया और फिर देश के नागरिकों को 3 चरणों में टिका लगाया गया.
परंतु पिछले साल से देश में दिल के दौरा पड़ने से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. कभी कोई डांस करते हुए गिर जाता है तो कोई जिम करते हुए. ऐसे बहुत सारे मामले देखने को मिल रहा है. दरअसल इस मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि आईसीएमआर की ओर से किए गए एक अध्ययन के अनुसार जिन लोगों को गंभीर कोविड हुआ है, उन्हें कठिन परिश्रम, दौड़ने या ज्यादा एक्सरसाइज से बचना चाहिए.
#WATCH | Bhavnagar, Gujarat: On heart attack cases during the Garba festival, Union Health Minister Mansukh Mandaviya says, "ICMR has done a detailed study recently. The study says that those who have had severe covid and enough amount of time has not passed, should avoid… pic.twitter.com/qswGbAHevV
— ANI (@ANI) October 30, 2023
मनसुख मंडाविया ने व्यक्त की गहरी चिंता
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आईसीएमआर ने हाल ही में एक अध्ययन किया है. जिसमें पाया गया है कि जिन लोगों को गंभीर रूप से कोरोना हुआ था. उनका पर्याप्त समय अभी नहीं बीता है, उन लोगों को दिल का दौरा पड़ने से बचने के लिए कम से कम एक या दो साल तक ज्यादा एक्सरसाइज, रनिंग या कठिन परिश्रम करने से बचना चाहिए. वहीं मनसुख मंडाविया का बयान ऐसे समय में आया है जब नवरात्री के समय 1 महिला और एक छात्र का निधन गरबा खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से हो गया था.
ये भी पढ़ें- बॉडी शेमिंग की शिकार हुईं Ekta Kapoor, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रोल कर लिखा- ‘छोटा भीम’
हार्ट अटैक से हो रहे मौतों पर सरकार की पैनी नजर
बता दें कि इन घटनाओं के बाद गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के शीर्ष हृदय विशेषज्ञों और डॉक्टरों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को इन मौतों के सटीक कारण का पता लगाने के लिए प्रासंगिक डेटा एकत्र करने और अनुसंधान करने का निर्देश दिया. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में गुजरात में लगभग 22 से अधिक लोगो की मौत हार्ट अटैक से हुई है.
ये भी पढ़ें- बहन Kareena Kapoor की नई फिल्म के लिए Karisma ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- हमेशा आपकी चीयरलीडर रहूंगी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.