Manoj Tiwary Retirement: क्रिकेटर मनोज तिवारी ने गुरुवार (3 अगस्त) को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले मनोज का क्रिकेट करियर 19 साल लंबा रहा है. 37-वर्षीय खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2004 में की थी. मनोज तिवारी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 12 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं. वह कोलकाता की इंडियन प्रीमियर लीग खिताब जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे.
मनोज तिवारी ने लिया संन्यास
तिवारी के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भारत के लिए एक शतक भी है. उन्होंने इंडिया के लिए 12 वनडे मैचों में 26.09 की औसत से 287 रन बनाए है. उनका आखिरी मैच रणजी ट्रॉफी फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ था. जिसमें उन्होंने बंगाल के लिए उनका शीर्ष स्कोर रहा था. मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया.
जहां उन्होंने कहा, “इस खेल ने मुझे सब कुछ दिया है, मेरा मतलब हर उस चीज से है जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था, मुझे अपने जीवन विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. मैं इस खेल और भगवान का हमेशा आभारी रहूंगा, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया. इस अवसर पर मैं उन लोगों के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरी क्रिकेट यात्रा में भूमिका निभाई है.”
ये भी पढ़ें: Rovman Powell Story: संघर्ष से भरी है विंडीज कप्तान रोवमैन पॉवेल की जिंदगी, पिता कराना चाहते थे गर्भपात, मां ने रोका
मनोज तिवारी का घरेलू करियर
मनोज तिवारी ने 141 प्रथम श्रेणी मैचों की 225 पारियों में 48.56 की औसत से 9,908 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 45 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 303* था. वहीं उनके लिस्ट-ए करियर में भी दमदार आंकड़े हैं. उन्होंने 158 पारियों में 42.28 की औसत से छह शतक और 40 अर्धशतक के साथ 5,581 रन बनाए हैं. वहीं, मनोज ने 183 टी20 मैचों में 28.29 की औसत से 3,436 रन बनाए हैं. साथ ही उनके नाम 2 आईपीएल खिताब भी हैं.
ये भी पढ़ें: 8 साल में 18 बार ट्रांसफर पर भड़के IPS प्रभाकर चौधरी के पिता, बोले- बीजेपी के खिलाफ करेंगे प्रचार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.