Manoj Tiwari on Kanhaiya Kumar: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के बीच सियासी माहौल दिल्ली की भीषण गर्मी से भी ज्यादा गर्म नजर आ रहा है। दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मनोज तिवारी और इंडिया गंठबंधन के तहत कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार मैं कांटे की टक्कर है। ऐसे में ये दिल्ली का नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र यहां की हॉट सीटों में से एक है।
कन्हैया कुमार और मनोज तिवारी लगातार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और इसी बीच बीजेपी सांसद ने कांग्रेस उम्मीदवार पर कई हमले किए हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी से मौजूदा सांसद और लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने अपने विपक्षी कन्हैया कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
हम क्यों उन्हें पिटवाने जाएंगे- मनोज तिवारी
दरअसल, कन्हैया कुमार ने आरोप लगाया था कि हाल ही में उन पर जिन गुंडों ने हमला किया हैं वो बीजेपी की तरफ से भेजे हुए गुंडे थे। इस पर मनोज तिवारी ने जवाब दिया की हम क्यों उन्हें पिटवाने जाएंगे? हमको तो लगता है वह खुद ही खुद पर अटैक करवाए होंगे।
अबकी बारी गए तिवारी- कन्हैया कुमार
वहीं, कन्हैया कुमार ने मनोज तिवारी के खिलाफ मंच से एक नारा ‘अबकी बारी गए तिवारी’ दिया था। इस पर बीजेपी सांसद ने पलटवार करते हुए कहा की कन्हैया कुमार का नाम ‘छेड़ो कुमार’ भी रहा है। कन्हैया कुमार पर लड़कियां छेड़ने के आरोप हैं और इसके लिए वह जेल भी जा चुके हैं। वह बीजेपी के खिलाफ नारा देने के अलावा कुछ नहीं कर सकते।
वोट में कमी जरूर होगी- मनोज तिवारी
इसी कड़ी में मनोज तिवारी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कांग्रेस ये कहती हो कि हम सरकार में आएंगे तो सारे भारत के लोगों की संपत्ति का एक्स-रे कराएंगे और उसे मुसलमानों में बांट देंगे ऐसा वह सपना भी न देखें, क्योंकि मुस्लिम भी इसका स्वागत नहीं करेगा। कॉन्फिडेंस में कमी हो न हो, वोट में जरूर कमी होगी।