Adipurush Controversy: फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush Controversy) पर विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को इस कड़ी में एक नया मामला सामने आया है जहां निर्माताओं को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फटकार लगाई है. हाई कोर्ट ने फिल्म के डायलॉग्स पर कड़ी आपत्ति जताई है. हालांकि फिल्म में विवादित डायलॉग्स को भी बदल दिया है. लेकिन फिर भी इस विषय में कोर्ट में याचिका दायर हुई है. इसके साथ ही कोर्ट ने सेंसर बोर्ड पर भी सवाल उठाए हैं.
कोर्ट ने मेकर्स को फटकार लगाई
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फिल्म के डायलॉग राइटर को मनोज मुंतशिर शुक्ला को भी नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही उन्हें एक हफ्ते के अंदर अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है. वहीँ कोर्ट ने इस पूरे मामले में फिल्म के डायलॉग को एक बड़ा मुद्दा माना है. कोर्ट का मानना है रामायण लोगों के लिए पूजनीय है और इसके साथ छेड़छाड़ बिल्कुल बर्दाशत नहीं किया जाएगा.
‘मामले को गंभीरता से नहीं लिया‘- कोर्ट
वहीँ हाई कोर्ट का कहना है कि मेकर्स ने शायद विषय को गंभीरता से नहीं लिया हमें शुक्र मनाना चाहिए कि लोगों ने फिल्म देखने के बाद कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं किया. दायर याचिकाओं पर सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान और न्यायमूर्ति श्रीप्रकाश सिंह की अदालत ने फिल्म के संवाद लिखने वाले मनोज मुंतशिर को पक्षकार बनाने के लिए नोटिस जारी किया है. बता दें ये दोनों याचिकाएं कुलदीप तिवारी और नवीन धवन ने दायर की थीं. जानकारी के लिए बता दें फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush Controversy) में एक्टर प्रभास ने श्री राम, कृति सेनन ने मां सीता और सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है. वहीं फिल्म के डायलॉग को मशहूर राइटर मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं.