Manish sisodia: अब सात दिन सिसोदिया से ईडी करेगी पूछताछ, 21 मार्च को होगी मामले की अगली सुनवाई

दिल्ली एक्साइज पॉलोसी मामले में (Delhi Excise Policy Case) में मनीष सिसोदिया आज फिर कोर्ट मे पेश हुए. जहां उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. जिसके बाद कोर्ट अब 21 मार्च को जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा. वहीं दूसरी ओर इसी मामले पर ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट से पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी. जिसके बाद कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 7 दिन की ईडी रिमांड पर भेजे जाने का फैसला सुनाया

0
Manish Sisodia: दिल्ली एक्साइज पॉलोसी मामले में (Delhi Excise Policy Case) में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) आज फिर कोर्ट मे पेश हुए. जहां उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. जिसके बाद कोर्ट अब 21 मार्च को जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा. वहीं दूसरी ओर इसी मामले पर ईडी (ED) ने राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue District Court) से पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी. जिसके बाद कोर्ट ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 7 दिन की ईडी (ED) रिमांड पर भेजे जाने का फैसला सुनाया

सीएम ने बीजेपी पर कसा तंज

वहीं मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोला. जहां उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान मान बैठा था. उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने के कई प्रयत्न किए, ज़ुल्म किए आज भी कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं. देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रह्लाद को कारागृह में डाल दिया पर न प्रहलाद को वो तब रोक पाये थे, न अब रोक पायेंगे

ईडी ने ये रखी दलीलें

कोर्ट में ईडी (ED) ने अपनी दलीलों में कहा कि शराब नीति का ये फैसला ग्रुप ऑफ मिनिस्टर का बताया गया है. लेकिन हकीकत ये है कि एक आदमी के अलावा इसकी जानकारी किसी और को नहीं थी. पूरे सिंडीकेट को विजय नायर नेतृत्व कर रहा था. विजय नायर से ही के.कविता (K Kavita) ने मुलाकात की थी. जिसके बाद ईडी (ED) ने इस संबंध में के.कविता (K Kavita) और विजय नायर (Vijay Nair) के वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी कोर्ट में पेश किया.

26 फरवरी को हुई थी गिरफ्तारी

आपको बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद 7 दिनों की पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद कोर्ट (Court) ने सिसोदिया (Manish Sisodia) को 20 मार्च कर तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में न्यायिक हिरासत में भेजा था. अब कोर्ट ने ईडी (ED) की रिमार्ड पर भेज दिया है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.