Manish Sisodiya: दिल्ली और पंजाब में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेता को आज फिर से झटका लगा है. दरअसल शराब निति के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुखयमंत्री मनीष सिसोदिया और राजयसभा संसद संजय सिंह को कोर्ट ने आज भी राहत नहीं दी है. कोर्ट ने दोनों नेताओं की न्यायिक हिरासत को 19 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है. दोनों नेता लम्बे समय से इस मामले में जेल में बंद हैं.
नहीं मिली ज़मानत
बता दें की दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को हुई पिछली सुनवाई में न्यायिक हिरासत को पांच दिनों के लिए बढ़ाया था, जिसका आज आखिरी दिन था. वहीँ कोर्ट ने दोनों फिर से 19 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है. पिछली सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निर्देशालय ने कोर्ट में कहा था की जब तक सुप्रीम कोर्ट में सुधारात्मक याचिका लंबित है तब तक मनीष सिसोदिया की नियमित याचिका पर विचार नहीं किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़े:- सोने की रेट में हुआ ज़बरदस्त उछाल, 70 हज़ारतक पहुंच सकती है 10 ग्राम की कीमत
केजरीवाल को भी समन
वहीं बता दें शराब निति मामले में प्रवर्तन निर्देशालय आठ बार दिल्ली के मुखयमंत्री अरविन्द केजरीवाल को समन जारी कर चुकी है. लेकिन केजरीवाल एक बार भी प्रवर्तन निर्देशालय की सामने पेश नहीं हुए है. दिल्ली के मुखयमंत्री ने राजनैतिक भावना से समन भेजे जाने की बात कही है. अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी बार बार यही आरोप लगा रही है की चुनाव से रोकने के लिए केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर है.
ये भी पढ़े:- Prakash Ambedkar ने किया भाजपा पर हमला, EVM को लेकर कही ये बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.