Manish Kashyap: कौन है जिसने बिहार के डिप्टी सीएम को दी चुनौती. जानिए पैदा होने से लेकर FIR तक की कहानी !

मनीष कश्यप अपनी बेबाक रिपोर्टिंग, शासन, प्रशासन से कड़वे सावल को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. वे ग्राउंट मुद्दों को खुलेआम सबके सामने उठाते हैं. लोगों के हित में सवाल पूछते हैं. जनता के लिए किसी से भी भिड़ जाते हैं. जिसकी वीडियो आए दिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है. जिसे जनता भी काफी पसंद भी करती है. इसी के चलते वे इनते कम समय में इतने फेमस हो गए

0

Manish Kashyap: मनीष कश्यप (Manish Kashyap) अपनी बेबाक रिपोर्टिंग, शासन, प्रशासन से कड़वे सावल को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. वे ग्राउंट मुद्दों को खुलेआम सबके सामने उठाते हैं. लोगों के हित में सवाल पूछते हैं. जनता के लिए किसी से भी भिड़ जाते हैं. जिसकी वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता है. जिसे जनता भी काफी पसंद भी करती है. इसी के चलते वे इनते कम समय में इतने फेमस हो गए.

9 मार्च 1991 में हुआ था जन्म

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मनीष कश्यप (Manish Kashyap) 9 मार्च 1991 में बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के डुमरी महनवा गांव में पैदा हुए थे. जिनका असरी नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है. जो अपने नाम के पीछे मनीष कश्यप लगाते हैं. लेकिन ज्यादा तर जगह पर वे मनीष लिखते हैं

सिविल इंजीनियरिंग तक की है पढ़ाई

मनीष की शुरुआती शिक्षा गांव में ही हुई थी. साल 2009 में उन्होंने 12वीं पास की थी. जिसके बाद महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय (Maharani Janki Kunwar College) से उच्च शिक्षा पूरी की. मनीष ने साल 2016 में पुणे की सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी (Savitribai Phule Pune University) से सिविल इंजीनियरिंग में B.E. की डिग्री ली है. लेकिन उन्होंने इस सेक्टर में नौकरी नहीं की. डिग्री लेने के दो साल बाद वे यूट्यूब चैनल बनाकर पत्रकारिता में कूद गए.

राजनीति में भी आजमाई है किस्मत

रिपोर्टिंग के अलावा मनीष (Manish Kashyap) को राजनीति का शौक भी जल्दी चढ़ा. जिसके चलते 2020 में बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से मनीष (Manish Kashyap) ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. नामांकन के दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने बतौर प्रत्याशी अपना नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी बताया है. उनकी मां मधु है जो एक गृहिणी हैं. पिता का उदित कुमार तिवारी है जो भारतीय सेना में रहे हैं.

ये थी पूरी कहानी

ये थी मनीष कश्यप (Manish Kashyap) की पैदा होने से लेकर FIR दर्ज होने तक की कहानी. अपनी बेबाक रिपोर्ट के चलते अक्सर विवादों से भी इनका नाता जुड़ता रहता है. इसी के चलते मनीष कश्यप (Manish Kashyap) का अपराधिक रिकॉर्ड भी है. जिसमें मारपीट, रेवले की संपत्ती को नुकासान समेत कुल 6 मामले दर्ज है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.