Manish Kashyap: बिहार का फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप होगा गिरफ्तार !, फेक वीडियो शेयर करने पर हुई है FIR
फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफूलेंसर मनीष कश्यप को सब अपने बेबाक अंदाज के लिए जानते हैं. लेकिन इन दिनों वे अपनी गिरफ्तारी को लेकर खूर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल उनकी ओर से पोस्ट की गई एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके बाद से उनके उपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
Manish Kashyap: फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफूलेंसर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को सब अपने बेबाक अंदाज के लिए जानते हैं. लेकिन इन दिनों वे अपनी गिरफ्तारी को लेकर खूर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल उनकी ओर से पोस्ट की गई एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके बाद से उनके उपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
मनीष कश्यप होंगे गिरफ्तार !
कुछ दिनों पहले बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसे मनीष कश्यप (Manish Kashyap) की ओर से पोस्ट किया गया था. जिसके बाद से वीडियो आग की सोशल मीडिया पर फैल गया. देखते ही देखते ये वीडियो तमिलनाडु के CM स्टालिन (M. K. Stalin) तक पहुंच गया. जिसके बाद पूरा मामले ने तूल पकड़ लिया
फर्जी वीडिया शेयर का आरोप
मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने तमिलनाडु (M. K. Stalin) में बिहार के प्रवासी मजदूरों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. लेकिन बाद में वीडियो की जांच हुई. जिसमें बताया गया कि वीडियो फर्जी है. जिसके बाद मनीष के खिलाफ FIR दर्ज हो गई.
डिप्टी सीएम को चैलेंज !
एफआईआर (FIR) दर्ज होते ही मनीष कश्यप (Manish Kashyap) बिहार सरकार, सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर भड़क गए. जहां उन्होंने मीडिया का गला घोंटने का आरोप लगाने से लेकर तेजस्वी यादव को 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए चैलेंज तक कर दिया.
कई मामले पहले से दर्ज
खुद को बेबार पत्रकार बताने वाले मनीष कश्यप (Manish Kashyap) का आपराधिक रिकॉर्ड भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन पर कुल 6 मामले दर्ज हैं. जिसमें गुट में इकठ्ठा होकर मारपीट, रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और धोखाधड़ी जैसे गंभीर मामले शामिल हैं. आपको बता दें कि मनीष को कई बार गिरफ्तार भी किया गया है. लेकिन उन्हें किसी मामले में सजा नहीं हुई
63 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर
मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को लोग अग्रेसिव और बेबाक रिपोर्टर कहते हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 63 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है. वहीं इंस्टाग्राम पर 1.16 लाख फॉलोअर्स है. बात करें ट्विटर की वहां पर भी वे काफी सक्रिय नजर आते हैं. जहां उनके 65 हजार फॉलोअर्स हैं.