YouTuber Manish Kashyap 9 महीने बाद बेउर जेल से रिहा, समर्थकों ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत

0

Manish Kashyap Released: यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap Released) करीब 9 महीने तक जेल में थे. आज (शनिवार) मनीष कश्यप बेउर जेल से बाहर आ गये. इस दौरान उनके हजारों समर्थकों की भीड़ जमा हो गई थी. समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान सैकड़ों गाड़ियों का काफिला मनीष के स्वागत में दिखा. समर्थकों ने कंधे पर बैठाकर उन्हें जेल गेट से खुली जीप में बैठाया. जिसके बाद यूट्यूबर ने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया.

एक किलोमीटर तक समर्थकों का तांता

यूट्यूबर मनीष कश्यप को बड़ी राहत मिली है. फर्जी खबर चलाने के मामले में बेउर जेल में बंद मनीष कश्यप को गुरुवार को पटना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. जैसे ही मनीष जेल से बाहर आये, उन्हें देखने और मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जेल गेट से लेकर बेउर मोड़ तक करीब एक किलोमीटर तक समर्थकों का तांता लगा रहा. जिसके चलते एनएच 30 भी जाम हो गया.

ये भी पढ़ें-  ‘Ishq Jaisa Kuch’ में दिखी Hrithik-Deepika की जबरदस्त केमिस्ट्री, गाना सोशल मीडिया पर वायरल

मनीष कश्यप से भगवान राम की तुलना

बता दें कि मनीष कश्यप के समर्थक शुक्रवार से ही बेउर जेल के पास जमा थे. बताया जा रहा है कि रात के समय काफी भीड़ थी जिसके कारण मनीष कश्यप को कल रात जेल से बाहर नहीं निकाला गया. वहीं, मनीष कश्यप के समर्थकों का कहना है कि जिस तरह भगवान राम वनवास से बाहर आए थे और दिवाली मनाई गई थी, उसी तरह आज हम बहुत उत्साहित हैं और हमारे लिए बिहार के श्री राम जेल से बाहर आ रहे हैं.

कहा जाता है मनीष कश्यप मजदूरों और पीड़ितों की आवाज हैं. ऐसे में उनके स्वागत में जो भीड़ दिख रही है ये उनके प्रति समर्थकों के प्यार को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें-  YouTuber Vivek Bindra ने शादी के 6 दिन बाद फाड़ा पत्नी के कान का पर्दा, भाई ने दर्ज कराई शिकायत!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.