Manipur में दो स्कूली छात्रों की हत्या के बाद इंफाल में जोरदार प्रदर्शन, 5 दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बाधित

0

Manipur Violence: मणिपुर में मई महीने में हुई हिंसा की आग की लपटें अभी तक शांत नहीं हुई है। दो लापता मैतेई किशोरों के मृत शवों की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई। जिसके बाद आरोप लगाए जा रहे हैं, कि कूकी समुदाय के उग्रवादियों ने उनक हत्या की है। जबकि दूसरी तस्वीर में कुछ हथियारबंद लोगों के साथ 2 युवक डरे-सहमे बैठे है। इसके बाद 26 सितंबर को इम्फाल में हजारों छात्र सड़कों पर उतर आए। राज्य में जातीय हिंसा के फैलने के कारण 6 जुलाई से लापता चल रहे दो छात्रों की हत्या के बाद प्रदर्शन हुए। इम्फाल में हुए इस प्रदर्शन में बड़ी मात्रा में स्थानीय लोगों व छात्रों ने हिस्सा लिया।

5 दिनों के लिए इंटरनेट बंद

छात्रों की हत्या के बाद मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पांच दिनों के लिए निलंबित कर दी गईं। इंटरनेट सेवाओं पर राज्यभर में प्रतिबंध 1 अक्टूबर 2023 को शाम 7.45 बजे तक जारी रहेगा। मणिपुर सरकार ने मंगलवार को कहा, कि राज्य में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूल शुक्रवार तक बंद रखने के आदेश जारी किए है।

ये भी पढ़ें- चीन में भारतीय छोरियों ने मचाया धमाल, Asian Games में अब तक 4 गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा

कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा

कांग्रेस के मीडिया संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने राज्य सरकार को फिर से कटघरे में खड़ा किया। कांग्रेस पार्टी ने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। जयराम रमेश ने कहा, कि उन्हें मणिपुर जाने के लिए एक दिन भी वक्त क्यों नहीं मिल पा रहा है, यह हम सब की समझ से परे है।

ये भी पढ़ें- BJP में शामिल होने वाली हैं Kangana Ranaut! कहा- नए सिरे से शुरू करना है करियर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.