Manipur हिंसा का दिखा Khalistan कनेक्शन! NAMTA नेता के भाषण के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

0

Manipur Violence: कनाडा विवाद के बीच मणिपुर हिंसा भी चर्चा में आ गया है. कनाडा में रह रहे मणिपुर के कुकी जनजाति समूह के एक नेता ने राज्य में हो रही हिंसा पर एक भड़काऊ भाषण दिया है. दरअस कनाडा के सर्रे शहर के उसी गुरुद्वारे में आयोजित हुए एक इवेंट में मणिपुर हिंसा पर भाषण अगस्त महीने में दिया गया था. जिसका मुखिया खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर था. जिसके बाद मणिपुर हिंसा और खालिस्तानी गतिविधियों के बीच लिंक की बात हो रही है.

बता दें कि ‘नॉर्थ अमेरिकन मणिपुर ट्राइबल एसोसिएशन’ के कनाडा चीफ लीन गांगटे ने भाषण में भारत में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की निंदा की थी. उसने कनाडा से हर संभव मदद की गुजारिश भी की. वहीं NAMTA ने फेसबुक और एक्स पर 7 अगस्त को वीडियो पोस्ट किया. वहीं जब खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच विवाद बढ़ने लगा. उस स्थिति में इस संगठन ने धीरे से इस वीडियो को डिलीट कर दिया था.

लीन ने क्या कहा, जिससे बढ़ी भारत की टेंशन?

बता दें कि कुकी जनजाति से आने वाले NAMTA नेता लीन गांगटे ने मणिपुर में हो रही हिंसा और मैतई समुदाय को लेकर बयान दिया था. गांगटे ने कहा था 4 मई को भीड़ ने मेरे घर पर हमला किया और मेरे पिता को जान से मारने की कोशिश की. उसने आगे कहा कि हमारा घर लूटकर उसमें आग लगा दी गई. NAMTA नेता ने कहा कि अब तक 120 से भी अधिक लोग अपनी जान गवा चुके हैं, 7000 से ज्यादा घरों को लूटा और जलाया गया है.

दरअसल भारत पर हमला बोलते हुए NAMTA नेता ने कहा कि जब हिंदुस्तान में ये सब हो रहा था.  उस समय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहां थे. वे अमेरिका, फ्रांस, मिस्र गए, परंतु मणिपुर नहीं गएं. गांगटे ने आगे कहा कि कोई भी अल्पसंख्यक भारत में सुरक्षित नहीं है. हम भारत में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की निंदा करते हैं. हम कनाडा से हर संभव मदद दिए जाने की गुजारिश करते हैं.

ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor ने किया सनसनीखेज खुलासा, क्लास 4 में वायरल हुई थी एक्ट्रेस की मॉर्फ्ड फोटो

क्या मणिपुर हिंसा का है खालिस्तान कनेक्शन?

सूत्रों के मुताबिक NAMTA की गतिविधियों पर भारतीय खुफिया एजेंसियां नजर रखे हुई हैं. इसके अलावा कुकी समूह के कथित खालिस्तानी लिंक पर भी नजर रखी जा रही है. दरअसल खालिस्तानी आतंकी निज्जर के समर्थकों और NAMTA के सदस्यों के बीच लीन गांगटे के भाषण के बाद कई बैठक हुई हैं. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं. वहीं अब मणिपुर सरकार ने भी NAMTA के सोशल मीडिया पोस्ट पर नजर रखना शुरू कर दिया है.

बता दें कि मणिपुर के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने NAMTA के वीडियो को देखा है. ये काफी चिंताजनक है. परंतु इस बात पर हमें विश्वास है कि मणिपुर के हालातों को ध्यान में रखते हुए हमारी खुफिया एजेंसियां इस पर नजर रख रही हैं.

ये भी पढ़ें- Gehlot पर उपराष्ट्रपति का हमला, बोले- राजनीतिक चश्मा पहन कर, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.