Manipur Violence: महिलाओं का वीडियो वायरल होने के बाद मणिपुर में हंगामा, गुस्साई भीड़ ने फूंका आरोपी का घर
Manipur Violence: गुरुवार (20 जुलाई) को मणिपुर ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया. जहां दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है. लोग इस घटना में शामिल आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग उठा रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद मणिपुर में तनाव और बढ़ गया है. लोगों का कहना है महिलाओं के साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
गुस्साए लोगों ने फूंका आरोपी का घर
इस वीडियो के सामने आने के बाद मणिपुर के लोगों में काफी नाराजगी है. गुस्साई भीड़ ने आज (21 जुलाई) को मुख्य आरोपी के घर को भी फूंक दिया है. जिसमें मुख्य रूप से महिलाएं थीं, इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए फिलहाल राज्य में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.
वीडियो सामने आने के बाद मणिपुर पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें मुख्य आरोपी हुइरेम हरदास सिंह भी शामिल है. वहीं अभी अन्य तीन आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की लगातार जांच की जा रही है, ताकि बाकी आरोपियों को पकड़ा जा सके.
ये भी पढ़े: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र मामले में सड़क से संसद तक हंगामा, बॉलीवुड एक्टर्स ने भी की निंदा
CM बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग उठी
मणिपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के बाद विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर है. चूंकि मणिपुर में बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार है, इसलिए विपक्ष ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग उठाई है. वहीं, सीएम बीरेन सिंह ने इसे अमानवीय घटना बताया है. उन्होंने इस मामले में दोषियों को मौत की सजा देने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगी.
ये भी पढ़े: महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में Brij Bhushan Singh को बड़ी राहत, शर्तों के तहत मिली जमानत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।