Manipur नहीं Israel की है ज्यादा फिक्र, मिजोरम से Rahul Gandhi ने PM Modi पर बोला हमला

0

Manipur Violence: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा को लेकर एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि कि उन्हें इजरायल की ज्यादा चिंता है. भाजपा के लोग केलव नफरत फैलाने का काम करते है.
मिजोरम विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे राहुल गांधी ने आइजोल में एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में राहुल गांधी ने कहा”मणिपुर अब एक राज्य नहीं रह गया है, बल्कि इसे जातीय आधार पर दो राज्यों में बंट गया है.”

‘पूर्वोत्तर में शांति की कांग्रेस ने पहल की’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने 1986 में शांति समझौते पर साइन करके पूर्वोत्तर में विद्रोह वाले क्षेत्रों में शांति स्थापित करने की पहल की थी. राहुल ने आगे कहा कि आश्चर्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को इजरायल में जो हो रहा उसमें ज्यादा दिलचस्पी है, लेकिन मणिपुर में क्या हो रहा है इसकी कोई चिन्ता नहीं है। बता दें की मणिपुर में मई में हिंसा शुरू हुई थी. जो अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़ें- हमारी सेना बंधकों को वापस लाने का हर प्रयास कर रही, इजरायली अभिनेत्री Rona-Lee Shimon ने किया दावा

7 नवंबर को मिजोरम में विधानसभा चुनाव

कांग्रेस नेता ने कहा कि द आइडिया ऑफ इंडिया के अनुसार एक दूसरे का सम्मान करना, सहिष्णु रहना , एक दूसरे के धर्म और भाषा से सीखना है, लेकिन भाजपा सरकार हमला कर रही है और नफरत फैलाती है. सात नवंबर को मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. चुनाव आयोग ने प्रदेश में एक ही चरण में चुनाव की घोषणा की है. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होनी है.

ये भी पढ़ें- IND Vs PAK मैच में ‘जय श्री राम’ के नारे पर भड़के Udhayanidhi, भाजपा ने कहा- नफरती डेंगू मच्छर बाहर निकला…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.