उग्रवादियों ने मणिपुर में अधिकारी को उतारा मौत के घाट, भारत-म्यामांर सीमा पर घटना को दिया अंजाम
Manipur Violence: मणिपुर में अभी भी शांति पूरी तरह से स्थापित नहीं हुई है. मणिपुर में मंगलवार (31 अक्टूबर) को संदिग्ध उग्रवादियों ने तेंगनौपाल जिले के मोरेह में एसडीपीओ की गोली मारकर हत्या कर दी. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने पुलिस दल पर उस समय हमला किया. जब वे मोरेह के ईस्टर्न शाइन स्कूल मैदान में एक हेलीपैड के प्रस्तावित निर्माण स्थल की समीक्षा कर रहे थे. पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि इस हमले (Manipur Violence) में एसडीपीओ चिंगथम आनंद कुमार घायल हो गए. जिन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्होंने उपचार के दौरान अंतिम सास ली.
पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान
पुलिस अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस और अर्ध-सैन्य अधिकारियों के नेतृत्व में अतिरिक्त सुरक्षा बल इलाके में पहुंच गए हैं. उन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. दरअसल यह घटना मणिपुर की राजधानी इम्फाल से 110 किलोमीटर दक्षिण में सीमावर्ती शहर मोरेह से राज्य बलों को हटाने के लिए विभिन्न जनजातीय संगठनों, विशेष रूप से मोरेह स्थित संगठनों की मांगों के बीच हुई. म्यांमार सीमा पर स्थित मोरेह शहर एक बड़ा व्यापारिक स्थान है और यहां विभिन्न समुदायों के लोग रहते हैं.
ये भी पढ़ें- Shivraj के ‘जय-वीरू’ वाले तंज पर Kamal Nath का पलटवार, बोले- अत्याचारी गब्बर सिंह का होगा हिसाब
मुख्यमंत्री ने जताया गहरा दुख
बता दें कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हमले की निंदा की. उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज सुबह ओसी मोरेह पुलिस के एसडीपीओ चिंगथम आनंद की निर्मम हत्या से गहरा दुख हुआ. लोगों की सेवा और सुरक्षा के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा. अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में घटना के तुरंत बाद मंत्रिपरिषद की आपात बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि जब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही थी, तब मंगलवार को हथियारबंद कुकी उग्रवादियों की गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी चिंगथम आनंद कुमार की मौत हो गई. वह राज्य बल और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से संयुक्त रूप से हेलीपैड के निर्माण के लिए ईस्टर्न शाइन स्कूल के मैदान की सफाई की निगरानी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- खालिस्तानी सिंगर Shubh पर भड़कीं Kangana, लिखा- इंदिरा गांधी के हत्यारों का महिमामंडन गलत, शर्म करो!!!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.