Manipur Violence: I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों का BJP पर हमला, मोदी सरकार पर लगाया सोए रहने का आरोप
Opposition Manipur Visit: मणिपुर हिंसा मामले में राजनीति तेज़ हो गई है. पक्ष-विपक्ष के बीच मणिपुर को लेकर वार-पलटवार जारी है. 3 मई को भड़की हिंसा को आज 89 दिन हो गया. दोंनो समुदायों के तरफ से अभी तक शांति की कोई पहल नहीं हुई है. बीते शनिवार-रविवार को I.N.D.I.A गठबंधन के सांसद रविवार को मणिपुर हिंसा पीड़ितों से मुलाकात के बाद इम्फाल में राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा.
गौरतलब है कि I.N.D.I.A (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) के 21 सांसदों का दल मणिपुर हिंसा का आकलन करने मणिपुर गए हुए हैं. दो दिन के दौरे पर आए सांसदों के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को राहत शिविरों जायज़ा लिया. रविवार को बचे हुए राहत शिविरों में जायजा लेने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने कहा की हिंसा से पीड़ित लोग डर के माहौल में है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की क्या सरकार अभी तक सो रही थी? जो सीबीआई को केस अभी सौपा है.
जो देखा उसी आधार पर सौपेंगे ज्ञापन
I.N.D.I.A सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के जायजा लेने के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बयान दिया की हमने जो चीज़े देखी है, उसी आधार पर राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे. गोगोई ने बताया की हम और हमारे दल ने हिंसा से पीड़ित लोगों के 4 राहत शिविरों में दौरा किया जिसमे चुराचांदपुर में 2, इंफाल में 1 और मोइरांग में 1 राहत शिविर है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा की आखिरकार केंद्र सरकार क्या अभी तक सो रही थी? जो अभी तक CBI को केस नहीं सौपा था. भाजपा सरकार पीड़ितों को कोई मदद नहीं पहुंचने वाली है.
ये भी पढ़ें: Nicholas Pooran के तूफानी शतक ने टीम को बनाया चैंपियन, महज 16 ओवर में चेज किया बड़ा टारगेट
भाजपा का INDIA गठबंधन पर वार
बीजेपी नेता अजय अलोक ने I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों के मणिपुर दौरे पर निशाना साधते हुए कहा की विपक्षी सांसद मणिपुर में अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं. वे क्या मूल्यांकन करेंगे? जो खुद संसद में चर्चा से भागते है. बीजेपी नेता ने कहा की पर्यटन के लिए INDIA प्रतिनिधिमंडल मणिपुर आया है.
ये भी पढ़ें: Dhoni के बाइक शोरूम के फैन हुए क्रिकेटर Venkatesh Prasad, ट्वीट कर जताई हैरानी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.