Manipur में हिंसा के बाद आखिरकार राज्य में जगी उम्मीद, CM ने बहाल की इंटरनेट सेवा

0

Manipur News: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने राज्य के लोगों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. खबर है कि मणिपुर में आज से इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी है. सीएम बीरेन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एहतियात के तौर पर राज्य में इंटरनेट सेवा पिछले कई महीनों से बंद है. लेकिन यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि आज से आम जनता के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की जा रही हैं.

सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

राज्य में इंटरनेट सेवा बहाल होने की जानकारी सीएम एन बीरेन सिंह ने दी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज से राज्य के लोग इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. मणिपुर में पिछले कई महीनों से इंटरनेट सेवा बंद थी. सरकार ने इस पर रोक इसलिए लगाई थी ताकि राज्य में किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोका जा सके, जिससे हिंसा हो सकती है. बता दें कि मणिपुर पिछले कई महीनों से हिंसा की चपेट में था, जिसके कारण किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए राज्य में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं.

ये भी पढ़ें- “ओ उग्रवादी.. ओ आतंकवादी…”, Ramesh Bidhuri के विवादित बयान पर गर्माई सियासत की भट्ठी, विपक्ष ने दागे गोले

स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है

बता दें, पिछले साल मई से ही मणिपुर में हिंसा देखने को मिल रही है. धीरे-धीरे इसकी संख्या बढ़ती गई और जिससे राज्य के कई स्थानीय निवासियों की जान चली गई. इतना ही इस दौरान सुरक्षा बल के कई जवानों की भी अपनी जान गंवानी पड़ी. हालत इतने बिगड़ गए थे कि राज्य के दो समुदाय कुकी और मैतेई अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए थे और नरसंहार किया जा रहा था. अब दावा किया जा रहा है कि राज्य में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और सामान्य जनजीवन एक बार फिर पटरी पर लौटता दिख रहा है. इसी क्रम में आज से राज्य में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-  आतंकियों को पनाह देने वाले Justin Trudeau की कुर्सी खतरे में, सर्वे में विपक्षी दल के नेता आगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.