Manipur News: हाल ही के दिनो मे मणिपुर (Manipur News) में जबरदस्त हिंसा देखने को मिली थी. वहीं इसी हिंसा के विरोध में मणिपुर में 17 जनवरी को महिलाओं ने राजधानी इम्फाल में जबरदस्त प्रदर्शन रैली निकाली. महिलाओं ने सूबे में करीब पिछले साल से बढ़ रही हिंसा को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह के सरकारी आवास को भी घेरा. महिलाओं ने जम कर हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया.
महिलाओं ने किया प्रदर्शन
ये महिलाएं मीरा पाइबी संगठन से जुड़ी बताई जाती हैं. विरोध कर रहीं महिलाएं मालोम, कीशमपत और क्वाकीथेल से आई थीं. महिलाओं ने राज्य के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. उन्होंने सरकार की जम कर आलोचना की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिलाए मुख्यमंत्री सचिवालय में घुसना चाहती थी लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हे ऐसा करने से रोक लिया.
ये भी पढ़ें:- राम मंदिर में आज होगा ये बड़ा कार्यक्रम, गर्भगृह पहुंचे सभी 131 वैदिक, पढ़ें पूरी ख़बर
मणिपुर के हालात खराब
बता दें मणिपुर में लगभग एक साल से हालत ख़राब चल रहें है. महिलाए हाल ही में मोहरे और अन्य इलाके में हुए गोलीबारी के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी. विरोध कर रही महिलाओं ने उग्रवादी संगठन के साथ सस्पेंस ऑफ ऑपरेशंस समझौते को रद्द करने की मांग भी की. बता दें 22 अगस्त 2008 में उग्रवादी संगठन के साथ राजनैतिक बातचीत को लेकर ये समझौता हुआ था. बता दें कई दिनों से मणिपुर हो रही इस घटना के बाद लोगों ने एन बिरेन सिंह से इस्तीफे की मांग तक की है.
ये भी पढ़ें:- इजराइल के रक्षा मंत्री ने दिया चौकाने वाला बयान, फिलिस्तीनोयो को लेकर कही ये बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.