Manipur में Myanmar के दो उग्रवादी गिरफ्तार, AK-47, इंसास और M-16 राईफल और लाखों का कैश बरामद
Manipur News: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में पड़ोसी देश म्यांमार स्थित उग्रवादी समूह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों के पास से हथियार गोला-बारूद बरामद किया गया है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया, कि चिन कुकी लिबरेशन आर्मी (Chin Kuki Liberation Army, CKLA) के सदस्यों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी एक बड़ा कदम है. सीमा पार से एक बार फिर मणिपुर और हमारे देश दोनों को अस्थिर करने के उद्देश्य से रची गई अंतरराष्ट्रीय साजिश का खुलासा किया है.
गोला-बारूद और मादक पदार्थों की बरामदगी
पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, कि CKLA के दो उग्रवादियों को सोमवार को भारत-म्यांमार सीमा पर चाईजांग इलाके से गिरफ्तार किया गया. मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, ‘मणिपुर पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बलों को बड़ी सफलता मिली है, म्यांमार स्थित उग्रवादी समूह CKLA से कई हथियार, गोला-बारूद, मादक पदार्थ और नकदी को भी बरामद किया गया है.’
ये भी पढ़ें- PAK Vs AFG: अफगानिस्तान से मिली करारी हार के बाद Babar Azam ने निकाली भड़ास, टीम को सुनाई खरी-खोटी
करीब 5 लाख की नकदी बरामद
मणिपुर पुलिस के अधिकारी ने बताया, कि जब्त किए गए हथियारों में AK-47, इंसास, स्नाइपर और M-16 राइफलों के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद से लैस उग्रवादियों को गिरफ्तार किया हैं. उन्होंने बताया, कि करीब 2.5 किलोग्राम अफीम, 4.86 लाख रुपये से अधिक नकद और कई अन्य सामान की जब्ती की गई है. मणिपुर के सीएम ने कहा, कि सीमा पार से रची जा रही साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है.
ये भी पढ़ें- स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद कैबिनेट मंत्री बने VK Pandian, ओडिशा CM Patnaik के हैं बेहद करीबी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.