Manipur Clash: मणिपुर हिंसा पर अमित शाह ने की हाईलेवल मीटिंग, CM बीरेन सिंह समेत आला अधिकारी रहे मौजूद
Manipur Clash: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को चार दिवसीय दौरे पर मणिपुर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने हिंसा प्रभावित इलाकों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह भी मौजूद थे. इसके अलावा गृह मंत्री ने विभिन्न नागरिक समाज संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की. बता दें मणिपुर में पिछले कुछ समय से दो समुदायों के बीच खुनी संघर्ष देखने को मिल रहा है जिसमें कई लोगों की मारे जाने की खबर है. ताजा हिंसा ने पूर्वोत्तर राज्य को दहला दिया है.
गृह मंत्री शाह ने की अहम बैठकें
गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति का आकलन करने और क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए यहां मंगलवार को अहम बैठक की. उन्होंने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, राज्य के मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और खुफिया ब्यूरो प्रमुख तपन डेका उपस्थित थे.
Union Home Minister Amit Shah chairs a meeting with the CM and ministers of Manipur, senior leaders and officials in Imphal.#Manipur pic.twitter.com/nHSdQY5Zpe
— ANI (@ANI) May 29, 2023
मणिपुर में 1 जून तक रहेंगे अमित शाह
बता दें गृह मंत्री अमित शाह एक जून तक मणिपुर में कई दौर की सुरक्षा बैठकें करेंगे. दरहसल, 3 मई से मैतई समुदाय द्वारा एसटी का दर्जा देने के लिए राज्य में मार्च निकाला जा रहा था. जिसके बाद कुकी समुदाय के इसके खिलाफ खड़े होने पर दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई. राजधानी इंफाल समेत मणिपुर, हिंसा की आग में झुलस गया. तब से अब तक इन हिंसक झड़पों में 79 लोगों की जान जा चुकी है. इसके साथ ही खाने-पीने की सप्लाई बंद करने से भी मामला गरमाया हुआ है. जिसके बाद से ही सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. जिसमें कम से कम 40 हथियारबंद कुकी उग्रवादियों के मारे जाने की खबर है.