Mangal Dhillon: मशहूर अभिनेता मंगल ढिल्लों का निधन, बर्थडे से एक हफ्ते पहले ली अंतिम सांस

0

Mangal Dhillon: फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आ रही है. जहां मशहूर पंजाबी और हिंदी फिल्मों के अभिनेता मंगल ढिल्लों का निधन हो गया है. वह लम्बे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. मंगल करीब एक महीने से लुधियाना के अस्पताल में भर्ती में भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था. लेकिन अभिनेता की हालत में कोई सुधार नहीं आ रहा था. बता दें 18 जून को उनका जन्मदिन था, लेकिन बर्थडे से ठीक एक हफ्ते पहले उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है.

SAD प्रमुख सुखबीर बादल ने जताया दुख

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता मंगल ढिल्लों ने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. उनके निधन पर पंजाब की क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी दुःख जताया है. उन्होंने ट्विट करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की और लिखा, “पंजाबी सिने उद्योग के प्रसिद्ध अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता श्री मंगल ढिल्लों के निधन के बारे में जानकर दुखी हूं. यह भारतीय सिनेमा की दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति है.”

मंगल ढिल्लों का फ़िल्मी करियर

बता दें कि मंगल ढिल्लों ने कई टेलीविज़न शो और फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 1986 में प्रसारित टेलीविजन श्रृंखला ‘बुनियाद’ में लुभया राम की भूमिका निभाई थी. इसके बाद 1988 में उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा की फिल्म ‘खून भरी मांग’ में एक वकील की भूमिका में देखा गया था. वहीं उनकी सबसे पहली ‘आखिरी अदालत’ थी जो 1988 में आई थी.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.