Maneka Gandhi News: अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से गांधी परिवार का कोई सदस्य इस बार चुनावी मैदान में नहीं है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया है, पहले इस सीट से साल 2004 के बाद से 2019 तक राहुल गांधी और उससे पहले सोनिया गांधी चुनाव लड़ रहीं थीं। हालांकि, 25 साल बाद फिर कांग्रेस ने गांधी परिवार से बाहर किसी को इस सीट पर चुनावी मैदान में उतारा है।
इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी की नेता और सुल्तानपुर से सांसद प्रत्याशी मेनका गांधी ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर से बाहर मुझे कुछ नहीं बोलना है रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने तीन मई को अपने पत्ते खोले थे। कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।
कौन हैं किशोरी लाल शर्मा?
इस बार अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ किशोरी लाल शर्मा गांधी परिवार के सबसे करीबी नेताओं में से हैं मूल रूप से लुधियाना के खत्री ब्राह्मण हैं। राजीव गांधी के करीबी सहयोगी थे। उन्हीं के साथ पहली बार अमेठी आए और तब से यहां के ही होकर रह गए। जब भी गांधी परिवार इन दो सीटों पर चुनाव नहीं लड़ा, तब भी केएल शर्मा यहीं जमे रहे और स्थानीय लोगों से घुलमिलकर रहे। सोनिया गांधी के सांसद बनने के बाद से अब तक अमेठी और रायबरेली सीटों पर जमीनी काम करने और कराने की सारी जिम्मेदारी केएल शर्मा ही उठाते रहे हैं।
जो लोग इस इलाके से आते हैं वे केएल शर्मा के नाम को जानते होंगे। वे मृदुभाषी, सरल व्यक्तित्व, कुशल मैनेजर और मीडिया की चकाचौंध से दूर रहने वाले हैं। पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं में खुशी है कि किसी बाहरी को यहां से नहीं थोपा गया है। कार्यकर्ता अपने बीच से ही कांग्रेसी उम्मीदवार चाहते थे। इंटरनल सर्वे में भी यही बात निकलकर आई थी।
ये भी पढ़ें- Navnit Rana Viral Video: जय श्री राम के नारों के साथ नवनीत राणा ने किया प्रचार, गुजरात पहुंची बीजेपी सांसद
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।