Mandeep Singh: विश्व कप 2023 को लेकर पूरी दुनिया में उत्साह है. इसी बीच भारत में खेले जाने वाले घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब की टीम ने इतिहास रच दिया है. पंजाब के कप्तान मंदीप सिंह (Mandeep Singh) की कप्तानी में ये बड़ा कारनामा देखकर हर कोई दंग रह गया. पंजाब ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को अपने नाम किया. इस मौके पर कई भावुक करने वाले दृश्य अब सामने आ रहे हैं. जहां टीम के कप्तान मंदीप की पत्नी को इस ख़ास जीत के बाद कैमरे के सामने रोते हुए देखा गया. टीम की इस उपलब्धि पर पत्नी की रोते हुए तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Punjab Captain Mandeep Singh lifted a SMA Trophy. pic.twitter.com/uAUwv7zX4V
— Jaya Suriyan (@_jayasuriyan_) November 6, 2023
पति की कप्तानी देख पत्नी हुईं इमोशनल
गौरतलब है कि मनदीप सिंह की कप्तानी में पंजाब ने पहली बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया. ये पल पंजाब के लिए ऐतिहासिक था. इसलिए स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी भी भावुक हो गईं क्योंकि ये उनके पति के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी.
CAPTAIN MANDEEP SINGH, HIS WIFE JAGDEEP JASWAL GOT EMOTIONAL AFTER PUNJAB, BECAME CHAMPIONS pic.twitter.com/Swt0baaASh
— Punjab Kings (@PunjabKingsCult) November 7, 2023
ये भी पढ़ें- “15 साल के करियर में कभी नही देखा…”, Angelo Mathews ने ICC को सौंपे सबूत, ‘टाइम आउट’ दिए जाने पर हंगामा
फाइनल में क्रूनाल की बड़ौदा को हराया
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का फाइनल मैच बड़ौदा और पंजाब के बीच खेला गया. इस मैच में क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने मनदीप सिंह की टीम बड़ौदा को कड़ी टक्कर दी. लेकिन आख़िर में वे 20 रनों से हार गए.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरुआत खराब रही लेकिन फिर अनमोलप्रीत सिंह ने कमाल कर दिया. उन्होंने 61 गेंदों में 110 रनों की शतकीय पारी खेली. उनकी तूफानी पारी से पंजाब ने 20 ओवर में 223 रन बनाए.
224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रुणाल पंड्या की बड़ौदा टीम 203 रन ही बना सकी. जिसके चलते पंजाब ने फाइनल मैच जीतकर इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया.
ये भी पढ़ें- ‘Mahadev के नाम पर भ्रष्टाचार, कुर्सी छोड़ें Baghel’, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से PM Modi ने CM पर बोला जोरदार हमला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.