ममता बनर्जी का CAA पर रुख है साफ, राहुल के लिए बन सकती है परेशानी

0

Mamta on CAA: लोकसभा चुनाव से पहले ही मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया था. दरअसल मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले CAA को देश भर में लगी कर दिया था. इसके बाद से ही देश में चुनाव के तारीखों का एलान हो गया. अब CAA को लेकर विपक्ष ने साकार को घेरना शुरू कर दिया है. पश्चिम बंगाल में सरकार चला रही ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इस पर हमेशा से ही मुखर्ता के साथ बात की है. ममता शुरू से ही CAA का विरोध करती आईं हैं.

ममता का रुख साफ

वहीं अब ममता बैनर्जी ने CAA को अपने मेनिफेस्टो में भी जगह दी है. ममता ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है की अगर इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में बंटी है तो वो CAA को खत्म कर देंगी. टीएमसी ने आगे कहा है कि NRC को भी रोक दिया जायेगा. इसके साथ UCC को भी देश में लागू नहीं होने देंगे. वहीं ममता के बाद और भी विपक्ष CAA पर इस चुनाव में सरकार को घेर रहा है.

ये भी पढ़ें:- पेपर लीक और इलेक्टोरल बॉन्ड पर अखिलेश ने भाजपा को घेरा, मुरादाबाद में सभा को किया संबोधित

क्या है वजह

ममता CAA पर मुखर्ता से बोल कर अहम विपक्ष की भूमिका में आना चाहती है. दरअसल राहुल गांधी अक्सर CAA पर बोलने से बचते रहे हैं. इसी को लेकर सीपीआईएम ने भी राहुल को घेरा था. सीपीआईएम ने कहा था की राहुल अपनी भारत जोड़ो यात्रा में कही भी CAA का जिक्र नही कर रहे थे. वहीं अब ममता ने ये स्पष्ट कर दिया है की वो CAA पर अपने स्टैंड पर पूरी तरह से कायम हैं. अब उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में भी इस बात को सामने लाकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है.

ये भी पढ़ें:- TMC Manifesto: ममता बनर्जी की टीएमसी का घोषणापत्र हुआ जारी, NRC-CAA रद्द करने का किया वादा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.