Mamta Banerjee ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, NRC को लेकर कह दी ये बड़ी बात

0

Mamta Banerjee: बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने फिर से एक बार नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप का विरोध किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए एनआरसी का विरोध किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह लोग नॉर्थ ईस्ट स्टेट यानी असम की तरह यहां भी एनआरसी लाना चाहते हैं, लेकिन मैं अपना खून दे दूंगी लेकिन उन्हें एनआरसी नहीं लाने दूंगी और ना ही पश्चिम बंगाल में डिटेंशन सेंटर बनने दूंगी.

ममता ने पूछे सवाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख अचानक आधार कार्ड डीएक्टिवेट होने पर भी सवाल पूछे हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आधार कार्ड डीएक्टिवेट होने की वजह पूछी है. ममता ने पत्र लिख कहा कि इस कारण से बंगाल के लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि इस तरह अचानक आधार कार्ड डीएक्टिवेट करना नियमों का उल्लंघन है.

ये भी पढ़ें:- मराठा आरक्षण को विधानसभा में मिला समर्थन, जाने क्या बोले एकनाथ शिंदे

क्या बोली संस्था

वही आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने ममता बनर्जी कैसे दावे को खारिज किया है. संस्था के मुताबिक  डेटाबेस को समय-समय पर अपडेट करने के लिए नागरिकों को मैसेज किया जाता है, संस्था के मुताबिक कोई भी नंबर खारिज नहीं हुए हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर इस मामले में आगे क्या होता है.

ये भी पढ़ें:- Supreme Court ने पलटी चंडीगढ़ चुनाव की बाज़ी, जाने क्या बोले सीजेआई चंद्रचूड़

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.