Mamta Banerjee: 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. वहीं इसको लेकर पक्ष और विपक्ष दोनो सक्रिय हो गई है. विपक्ष की गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) गठबंधन को लेकर अब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. ममता बनर्जी ने कहा है कि भाजपा को हराने का नेतृत्व क्षेत्रीय दलों के और से किया जाना चाहिए. हालाकि उन्होंने फिर से भी कहा की कांग्रेस 300 सेटों पर चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है लेकिन बाकी की सेटों क्षेत्रीय दलों के लिए छोड़ देनी चाहिए.
ममता ने कांग्रेस पर साधा निशाना
टीएमसी प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी इंडिया गठबंधन के कार्यशैली को लेकर नाराज़ बताई जा रहीं हैं. ममता ने कहा की मैने ही गठबंधन को इंडिया नाम दिया लेकिन अब मुझे वहां उचित सम्मान नहीं मिलता. ममता ने बताया राहुल गांधी पर इशारा करते हुए कांग्रेस पार्टी पर मनमानी करने का आरोप लगाया. बता दें विपक्ष में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक पूरी तरह से सहमति नहीं बन पाई है.
ये भी पढ़ें:- जानें कब होगी राम लला की आरती, कैसे हो सकते हैं आप भी शामिल
लेफ्ट पार्टियों पर किया हमला
गौरतलब हो कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन ममता ने सद्भावना रैली का नेतृत्व किया था. रैली के बाद उन्होंने वाम दलों पर भी जम कर हमला बोला, वाम दल इंडिया गठबंधन के एजेंडे पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहें हैं. ममता ने आगे कहा की टीएमसी की तरह भाजपा को सीधी टक्कर कोई भी पार्टी नही दे सकती.
ये भी पढ़ें:- क्या भारत-मालदीव के बीच आई दरार का फायदा उठा रहा चीन? उठा रहा बड़ा कदम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.