Mamta Banerjee ने Ram Mandir को लेकर दिया बड़ा बयान, खाई ईश्वर-अल्लाह की कसम
Mamta Banerjee on Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले बंगाल की मुख्यमंत्री मामला बैनर्जी ने बड़ा बयान दे डाला है. टीएमसी प्रमुख ममता बैनर्जी ने इसको लेकर भाजपा सरकार को घेरा है. ममता बैनर्जी ने भाजपा को लेकर कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले नौटंकी कर रही है. वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार पर जम कर हमला किया है. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए ईश्वर और अल्लाह की कसम भी खाई.
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी में जयनगर में कहा “मुझसे राम मंदिर को लेकर पूछा गया. मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चलता है. आपको जो करना है करिए, आप यानी भाजपा सरकार चुनाव से पहले नौटंकी कर रहे हैं. इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन दूसरे धर्मों के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है.” वहीं ममता बनर्जी ने इसके बाद ईश्वर और अल्लाह की कसम भी खाई.
पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा, "कल मुझसे राम मंदिर को लेकर पूछा गया… मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चले, सबके बारे में बात करे… आपको जो करना है करिए, आप चुनाव से पहले गिमिक कर रहे हैं करिए, मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की… pic.twitter.com/fNGmx0ZC2k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2024
ये भी पढ़ें:- America में भी Ram Mandir को लेकर जश्न की खास तैयारी, भारतीय प्रवासी निकालेंगे कार रैली
ईश्वर और अल्लाह की खाई कसम
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने आगे कहा ”मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जब तक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदू-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी. मैं लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने में विश्वास नहीं रखती.” बता दें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बैनर्जी इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नही होंगी.
ये भी पढ़ें:- Mohammed Shami अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित, ये पुरस्कार पाने वाले 58वें भारतीय क्रिकेटर, देखें Video
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.