Mamata Banerjee On BJP: “आज नहीं तो कल बदला जरूर लूंगी”- बीजेपी पर जमकर बरसी सीएम ममता बनर्जी
Mamata Banerjee On BJP: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चार चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है, और तीन चरण चरण में चुनाव होना बाकी है। इससे पहले राजनीतिक दलों और नेताओं का एक-दूसरे पर हमले का दौर जारी है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार हमेशा नहीं रहने वाली, आज नहीं तो कल वो बदला जरूर लेंगी। बंगाल के हल्दिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी से बदला लेने की धमकी दी उन्होंने आरोप लगाया कि नंदीग्राम में उन्हें हराने के लिए चुनाव नतीजे बदले गए मैं आज या कल बदला लूंगीं बीजेपी, ईडी, सीबीआई हर समय वहां नहीं रहेगी।
मेरे साथ चीटिंग बेईमानी और छल किया गया था- ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम की घटना तो मैंने आप लोगो को पहले ही बताई है, मेरे साथ चीटिंग बेईमानी और छल किया गया था। मेरे वोट लूट लिए गए। चुनाव से पहले डीएम, एसपी, आईसी को बदल दिया गया था और चुनाव खत्म होने के बाद लोडशेडिंग कर नतीजे बदल दिए गए मैं आज नहीं तो कल इसका बदला जरूर लूंगी हमेशा बीजेपी की सरकार नहीं रहेगी।
कांग्रेस और सीपीआईएम को वोट न देने की अपील
इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता से कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (सीपीआईएम) को वोट न देने की अपील करते हुए कहा कि इन दोनों ही पार्टियों के लोग बीजेपी से पैसे लेते हैं उन्होंने कहा कीि सीपीआईएम और कांग्रेस यहां बंगाल में चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी के पैसे का इस्तेमाल कर रही हैं उन्हें एक भी वोट न दें। इसमें कोई भ्रम नहीं है कि हम गठबंधन का हिस्सा हैं लेकिन बंगाल की सीपीआईएम और कांग्रेस इसका हिस्सा नहीं हैं हमने I.N.D.I.A ब्लॉक बनाया है हम सरकार भी बनाएंगे केंद्र स्तर पर हम गठबंधन में हैं लेकिन बंगाल में नहीं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।