Mamata Banerjee का हुआ कार एक्सीडेंट, हादसे पर कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया

0

Mamata Banerjee Car Accident: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी बुधवार (24 जनवरी) को कार हादसे के कारण घायल हो गई. जिसमें उनको हल्की चोट लगीं है. दरअसल ममता बनर्जी की कार को एक अन्य वाहन में टक्कर लगने से बचने के लिए अचानक रोक दिया गया. इस कारण ये एक्सीडेंट हुआ है. यह हादसा बर्धमान से कोलकाता लौटते समय हुआ.

कार हादसे पर कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि ममता बनर्जी के काफिले के सामने अचानक दूसरी कार आ गई. जिसके बाद उनकी कार ने तुरंत ब्रेक लगा दिया. खराब मौसम की वजह से वह हेलीकॉप्टर से सफर नहीं कर रही थीं. वहीं इस हादसे को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हमने अभी-अभी कार एक्सीडेंट में ममता बनर्जी को लगी चोट के बारे में सुना. हम उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार (25 जनवरी) की सुबह पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगी.

ये भी पढ़ें- 26 जनवरी को किसान करेंगे ट्रैक्टर मार्च, Rakesh Tikait ने दी भारत बंद की वॉर्निंग

पहले भी हुआ था एक्सीडेंट

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को पिछले साल जून में भी एक्सीडेंट के कारण चोट लगी थीं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पंचायत चुनाव को देखते हुए जलपाईगुड़ी में चुनावी रैली के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे जा रही थीं. इस दौरान उनका हेलिकॉप्टर बैकुंठपुर के जंगलों के पास खराब मौसम वाले क्षेत्र में पहुंच गया. इसके बाद हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और इस दौरान ममता बनर्जी को बाएं घुटने के अस्थिबंध (लिगामेंट) में चोट लग गई थीं.

ये भी पढ़ें- जिंदादिली का दूसरा नाम हैं Salman Khan, कैंसर सर्वाइवर से किया वादा 9 साल के बाद निभाया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.