Mallikarjun Kharge का MP में चुनावी शंखनाद कहा- ‘भाजपा जनादेश का करती है अपमान’

0

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है. आज मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला. उन्होंने आगे कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनता है. उसके एक साल के अंदर पार्टी के द्वारा किए 6 वादों को पूरा किया जाएगा।

भ्रष्टाचार का मुद्दा उछाला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रदेश सरकार के द्वारा की जा रही भ्रष्टाचार को हमला बोला और  कमीशन का मुद्दा उठाया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में तो 40 प्रतिशत कमीशन चलता था. परंतु यहां तो छल-कपट से कांग्रेस सरकार को गिराने वालों ने 50 प्रतिशत लेना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बदला लेने का नहीं है. परंतु हमारा उद्देश्य बदलाव लाने का जरुर हैं।

आगे खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में भाजपा हमेशा से जनादेश का अपमान करती और लोकतंत्र का हत्या करती है. इसका सबसे बड़ा उदहारण मध्य प्रदेश है, हमलोगों ने पिछला चुनाव जीता था. परंतु बीजेपी ने हमारे विधायकों को तोड़कर जनादेश का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि हम साफ़ सुथरी राजनीति करते है, लेकिन उनके कथनी और करनी में अंतर है. क्योंकि वो लोग सत्ता में आने के लिए सिर्फ सीबीआई और ईडी का डर दिखते है. भाजपा चाहे जितनी भी कोशिश कर ले हमलोग डरने वाले नहीं है.

ये भी पढ़ें- Social Media सेंसेशन Urfi Javed का नया वीडियो वायरल, यूजर बोले- इसे तो छोड़ देती!

6 वादे किए है कांग्रेस ने

  • बिजली के बिल 100 यूनिट तक माफ किए जाएंगे।
  • जातीय जनगणना कराई जाएगी।
  • घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा।
  • महिलाओं को 1500 रुपए दिए जाएंगे। पैसा आएंगा तो यह और बढ़ाया जाएगा।
  • किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए दुखद दिन, मशहूर गायक Raju Punjabi का निधन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.