Women Reservation Bill पर Kharge का बयान, Sitharaman ने कहा- आप सामान्यीकरण नहीं कर सकते हैं

0

Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी दलों से महिला आरक्षण बिल पर साथ आने की अपील किया. वहीं पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि आप सभी के पास एक बड़ा मौका है कि महिला सशक्तिकरण से जुड़े बिल पर सर्वसम्मिति से निर्णय लें. पीएम मोदी नई संसद के राज्यसभा में स्वागत भाषण में बोल रहे थे.
प्रधानमंत्री मोदी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को राज्यसभा में बोलने का मौका दिया गया. वहीं इसी दौरान खड़गे ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम में ओबीसी महिलाओं को आरक्षण मिलना चाहिए. उनके इस बयान पर राज्यसभा में हंगामा हो गया.

राजनीतिक दल कमजोर महिलाओं को टिकट देते हैं- खड़गे

दरअसल अपने भाषण के दौरान खड़गे ने कहा कि राजनीतिक दल कमजोर महिलाओं को टिकट देती हैं और वो सांसद चुन कर आती हैं. उन्होंने कहा कि बैकवर्ड क्लास और अनुसुचित जाति की महिलाएं उतनी पढ़ी लिखी नहीं हैं, उनकी साक्षरता भी काफी कम है. सभी पार्टियों की आदत है कि वो टिकट कमजोर महिलाओं को दे देते हैं. जो लड़ सकती हैं, उन्हें नहीं देते हैं. मुझे मालूम है.
वहीं भाजपा नेताओं ने इसपर आपत्ति जताया. जिसके बाद खड़गे ने कहा कि मेरा कहना है कि कमजोर वर्ग के लोगों को हमेशा वो ऐसा कहते हैं कि मुंह नहीं खोलना. उस पार्टी में बात नहीं करना, मैं इसलिए कह रहा हूं.

ये भी पढ़ें- Rohit Shetty की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी Shweta Tiwari, फिल्म का नाम सुनकर फैंस एक्साइटेड

भाजपा सांसदो ने दर्ज कराई आपत्ति

दरअसल इसके बाद सभापति ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बोलने का मौका दिया. जिसपर उन्होंने कहा कि ऐसा कहना कि पार्टी महिलाओं को तवज्जो नहीं देती है. यह गलत है. पार्टी ने हम सभी को मौका दिया. मैं आपत्ति दर्ज करवाती हूं. आप सामान्यीकरण नहीं कर सकते हैं.
आगे उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति मूर्मु कौन हैं? ऐसे आप नहीं कह सकते हैं. आप कैसे दो महिलाओं में अंतर कर सकते हैं. हम सभी महिलाओं के आरक्षण की बात कर रहे हैं.
आखिर में खड़गे ने कहा कि वे हमें श्रेय नहीं देते हैं, परंतु मैं उनके ध्यान में लाना चाहता हूं कि महिला आरक्षण विधेयक 2010 में पहले ही पारित हो चुका था, लेकिन इसे रोक दिया गया था.

ये भी पढ़ें- MP में BJP के जन-आशीर्वाद के बदले कांग्रेस की जन-आक्रोश यात्रा, पार्टी जनता से करेगी 11 वादे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.