Mallikarjun Kharge on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद भारत और मालदीव के बीच संबंध खराब हो गए हैं. पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ अब देश की जनता में गुस्सा फूट पड़ा है. मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति और वहां की पार्टियों ने भी प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की निंदा की. पूरे मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge on PM Modi) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां कांग्रेस अध्यक्ष ने चौंकाने वाला बयान दिया है.
‘पड़ोसियों को नहीं बदल सकते’
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2014 में सत्ता में आने के बाद से पीएम मोदी हर चीज को निजी तौर पर ले रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमें अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने चाहिए। हम अपने पड़ोसियों को नहीं बदल सकते. आपको बता दें कि खड़गे के इस बयान पर सियासी हंगामा मचना तय है क्योंकि कुछ विपक्षी नेताओं ने इसमें प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन किया है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार उनमें से एक हैं.
ये भी पढ़ें- Republic Day Parade: इस बार का गणतंत्र दिवस होगा यादगार, पहली बार परेड में शामिल होंगी महिला अग्निवीर
पीएम के समर्थन में शरद पवार
इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद पवार ने मालदीव के मंत्रियों द्वारा पीएम मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों की निंदा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद का सम्मान किया जाना चाहिए. ऐसी कोई भी टिप्पणी स्वीकार नहीं की जाएगी. पवार ने कहा कि मोदी हमारे देश के पीएम हैं. अगर किसी दूसरे देश का कोई व्यक्ति हमारे प्रधानमंत्री पर ऐसी टिप्पणी करेगा तो हम उसे स्वीकार नहीं करेंगे. हम अपने प्रधानमंत्री के खिलाफ देश के बाहर से कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें- Earthquake In Japan: तेज भूकंप से फिर कांपी Japan की धरती, रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई तीव्रता
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.