INDIA गठबंधन के PM पद को लेकर Mallikarjun Kharge ने साफ किया रुख, कहा- सब बैठेंगे, फैसला करेंगे…

0

Mallikarjun Kharge: देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर अभी से ही राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो गई है. एक तरफ जहां सत्ता में मौजूद एनडीए है तो दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन INDIA है. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से जब आगामी लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के सवाल पर किया गया. खरगे ने कांग्रेस पार्टी का रुख साफ करते हुए कहा कि चुनकर आने के बाद सब बैठेंगे और फैसला करेंगे.

छत्तीसगढ़ में चुनावी रैली करने पहुंचे थे खरगे

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार (1 नवंबर) को राज्य के सुकमा जिले में चुनावी रैली करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की. वहीं छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर खरगे ने कहा कि भाजपा को जो कहना है, कहने दो, हम 75 सीटों से ज्यादा जीतेंगे, उससे कम नहीं. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस का चुनावी मुद्दा प्रदेश के चुनाव में क्या होगा. इसपर उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या दूर करेंगे, विद्यार्थियों के लिए प्राइमरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी पर क्या होगा AAP का भविष्य, Saurabh Bhardwaj ने दिया जवाब

मोदी सरकार पर खरगे ने साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि महिलाओं को सिलेंडर देंगे. वहीं मुख्यमंत्री कौन बनेगा के सवाल पर खरगे ने कहा कि उस वक्त जो विधायक चुनकर आएंगे वो तय करेंगे. बता दें कि सुकमा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो वादे किए हैं वे पूरे किए जाएंगे. कांग्रेस ने एयरपोर्ट और कारखाने बनाए, भाजपा ने उन्हें अमीरों को बेच दिया.

ये भी पढ़ें- Hamas के आतंकियों ने बच्चों के साथ की क्रूरता, Israel ने X पर दांतो और हड्डियों की तस्वीर साझा की

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.