PM Modi के भाषण के दौरान लालकिले पर खाली रही मल्लिकार्जुन खरगे की कुर्सी, कांग्रेस ने दिया जवाब
मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी सफाई
कांग्रेस अध्यक्ष ने मल्लिकार्जुन खड़गे की लाल किले पर गैर-मौजूदगी पर सफाई दी है. खड़गे ने कहा, कि मुझे आंखों से संबंधित परेशानी थी। साथ ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय पर ध्वजारोहण का प्रोग्राम भी सुनियोजित था। मलिकार्जुन खरगे ने कहा, कि स्वतंत्रता दिवस के लाल किले के कार्यक्रम पर रक्षा मंत्री प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के काफिले के बाद दूसरे नेताओं का वहां पहुंचने का प्रोग्राम तय होता है। भीड़भाड़ के माहौल को देखते हुए संबोधन में देरी भी होने की आशंका के कारण मेरा वहां जाना नामुमकिन रहा।
तय समय पर कांग्रेस मुख्यालय पर फहराया तिरंगा
कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे की लाल किले पर तो गैर-मौजूदगी रही. लेकिन उन्होंने कांग्रेस के मुख्यालय ध्वजारोहण किया इस दौरान मलिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाए गए अब तक के प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया।
लोकतंत्र-संविधान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य
इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री का भी जिक्र
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.