Mallikarjun Kharge को भाषण के दौरान सरकार पर हमला, कहा- G20 की जगह G2 ही दिखता है…!

0

Parliament Special Session: केंद्र सरकार के द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र के दौरान राज्यसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने G20 शिखर सम्मलेन को लेकर केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है. नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने अपने भाषण के दौरान कहा कि हम महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय G2 के बारे में बात करने में व्यस्त हैं. वहीं जब कांग्रेस अध्यक्ष ने G-20 को G-2 कहा उस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें टोकते हुए कहा कि यह G-20 है. इसके जवाब में खड़गे ने कहा कि जीरो कमल से ढका हुआ है.

G20 में जीरो कमल से ढका हुआ है- खड़गे

दरअसल जवाब में नेता विपक्ष ने कहा कि G-20 का जो विज्ञापन है, उसमें G-20 की जगह G-2 ही दिखता है क्योंकि इसमें जीरो कमल से ढका हुआ है. खड़गे के इस जवाब में उपराष्ट्रपति ने कहा कि खड़गे जी यह आपके स्तर का नहीं है. वहीं राज्यसभा के नेता पीयूष गोयल ने खड़गे द्वारा कटाक्ष किए जाने पर कहा कि मेहरबानी करके G-20 का मजाक मत उड़ाइए. शायद हमारे नेता विपक्ष खड़गे जी को केवल 2G ही दिखते हैं- 2G और सन-G.

ये भी पढ़ें- Supreme Court का Maharastra विधानसभा स्पीकर को निर्देश, अयोग्यता का मामला लंबे समय तक नहीं रहेगा लंबित

मजबूत विपक्ष चाहते थे नेहरू जी- खड़गे

बता दे कि भाषण के शुरुआत में ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नेहरू जी का मानना था कि एक मजबूत विपक्ष की अनुपस्थिति का मतलब है कि सिस्टम में महत्वपूर्ण कमियां हैं. अगर कोई मजबूत विपक्ष नहीं है, तो यह सही नहीं है. अब, एक मजबूत विपक्ष है, जिसको ईडी, सीबीआई के माध्यम से कमजोर करने पर प्रयास किया जा रहा है. उन्हें अपनी पार्टी में ले जाओ, उन्हें वॉशिंग मशीन में डाल दो और जब वे पूरी तरह से साफ निकल आएं तो अपनी पार्टी में स्थायी कर दो. आप देख सकते हैं क्या आज हो रहा है. पीएम संसद में कम ही आते हैं और जब आते हैं तो इसे एक कार्यक्रम बनाकर चले जाते हैं.

अपने भाषण का समापन मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक कविता बोलते हुए किया, उन्होंने कहा-

हमारी वतन परस्ती के अनगिनत तारीखें हैं.

बेशुमार किस्सा है, हो भी क्यों न वतन से मुहब्बत,

ये तो हमारे ईमान का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें- प्रभु राम को लेकर शिक्षा मंत्री Chandrashekhar का बयान, कहा- जाति व्यवस्था से भगवान भी थे कुपित

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.