Rajasthan में ED की कार्रवाई पर भड़के Mallikarjun Kharge, बोले- BJP को भी भुगतना पड़ेगा
Mallikarjun Kharge: राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश के कांग्रेस नेताओ पर हो रहे ईडी करवाई पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे केंद्र सरकार पर हमलावर दिखे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस इससे डरेगी नहीं, ये एक दिन भजपा को भी भुगतना पड़ेगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का चुनाव भाजपा खराब करना चाहती है. भाजपा कांग्रेस नेताओं का मनोबल गिराना और उन्हें डराना चाहती है. खरगे ने कहा कि अक्सर वे ऐसा ही करते हैं, परंतु हम डरेंगे नहीं डटकर लड़ेंगे.
ईडी चुनाव के समय ही क्यों करती है कार्रवाई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम 50 वर्ष से सियासत में हैं. परंतु आज तक कभी चुनाव के समय ईडी और आईटी की छापेमारी नहीं हुई. भाजपा अब सीएम को डराने के लिए ऐसा कर रही है. एक दिन भाजपा को भी भुगतना पड़ेगा. इससे चंद लोग डर सकते हैं, परंतु कांग्रेस के लोग डरने वाले नहीं हैं. सीएम गहलोत, राजस्थान सरकार के मंत्री और कार्यकर्ता डटकर इसका मुकाबला करेंगे.
ये भी पढ़ें- कश्मीर विलय के दिन Mahathir Mohamad ने उगला जहर, कहा- कश्मीर के साथ भारत कर रहा गाजा जैसा हाल
राजस्थान में जारी है ईडी की कार्रवाई
बता दें कि विदेशी मुद्रा उल्लंघन (फेमा) के तहत ईडी ने मुख्यमंत्री गहलोत के बेटे को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके अलावा राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर ईडी ने छापेमारी की. जिसके बाद अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने गुंडागर्दी करने और जांच एजेंसियों के माध्यम से आतंक पैदा करने का आरोप लगाया था. उन्होंने शुक्रवार (27 अक्टूबर) को मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि ये दुर्भाग्य की बात है कि एक चुनावी राज्य के मुख्यमंत्री को कहना पड़े कि इस देश में ईडी कुत्तों से ज्यादा घूम रही है.
ये भी पढ़ें- संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी Mahua Moitra, सांसद ने मांगा था 5 नवंबर के बाद का समय
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.