चीन से लौटे मालदीव के राष्ट्रपति Mohammed Muizzu ने दिखाए तल्ख तेवर, कहा- भारत 15 मार्च तक हटाएं सेना
Mohamed Muizzu: हिंदुस्तान और मालदीव के बीच पिछले हफ्ते शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों देशों के तरफ से एक दूसरे को लगातार तल्ख तेवर दिखे जा रहे हैं. इस बीच चीनी दौरे से लौटे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भी भारत को लाल आंख दिखाया है. मालदीव के राष्ट्रपति ने रविवार (14 जनवरी) को भारत से हिंद महासागर द्वीपसमूह में तैनात अपने सभी सैन्य कर्मियों को वापस बुलाने को कहा है. जिसके लिए मुइज्जू ने 15 मार्च तक का समय दिया है. भारत सरकार का कहना है कि मामले पर दोनों पक्ष चर्चा करेंगे.
मालदीव ने दिखाए तल्ख तेवर
दरअसल, मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने यह मांग ऐसे समय में की है. जब इस मुद्दे के समाधान के लिए दोनों देशों की ओर से गठित एक उच्च स्तरीय कोर ग्रुप की पहली बैठक हुई. मुइज्जू के सचिव अब्दुल्ला नाजिम इब्राहिम ने माले में एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि मुइज्जू ने बैठक में भाग लेने वाले मालदीव के प्रतिनिधिमंडल को भारतीय अधिकारियों को यह सूचना देने के लिए कहा है कि वे मार्च के मध्य तक सैनिकों को वापस बुला लें. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, भारतीय सैनिकों की वापसी को लेकर यह 12वीं बैठक हो रही है. साथ ही यह बातचीत एक सभ्य और कूटनीतिक तरीके से आगे बढ़ रही है. भारतीय सैन्यकर्मी मालदीव में नहीं रह सकते. यह राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और उनके प्रशासन की नीति है.
ये भी पढ़ें- Congress की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू, Rahul Gandhi ने मंच पर आते ही मांगी माफी, जानें क्या थी वजह
भारत के जवान मालदीव में हैं मौजूद
बता दें कि भारतीय विदेश मंत्रालय नई इस संबंध में कहा है कि दोनों पक्षों ने मालदीव के लोगों को मानवीय और चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने वाले इंडियन एविएशन प्लेटफार्म के निरंतर संचालन के लिए समाधान खोजने पर चर्चा की. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मालदीव में दो हेलीकॉप्टर और एक विमान संचालित करने के लिए लगभग 77 भारतीय सैन्यकर्मी मौजूद हैं. इसमें कहा गया है कि जब दिसंबर में COP28 के इतर मुइज्जू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई तो भारत और मालदीव उच्च स्तरीय कोर ग्रुप स्थापित करने पर सहमत हुए थे.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के पूर्व सांसद Milind Deora शिवसेना में हुए शामिल, Eknath Shinde ने दिलाई सदस्यता
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.