Malayalam फिल्म ‘2018’ भारत की ओर से Oscars 2024 में हिस्सा लेगी, केरल बाढ़ पर आधारित है मूवी

0

Oscar Award 2024: हिंदुस्तान की तरफ से ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में ऑफिशियल एंट्री में मलयालम फिल्म ने बाजी मार ली है. अब मलयालम फिल्म 2018 को भारत की तरफ से ऑस्कर 2024 में भेजा जाएगा. वहीं इसका आधिकारिक घोषणा फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया है. फिल्म  2018 एवरीवन इज ए हीरो साल 2018 में केरल में आई बाढ़ की रूह कंपा देने वाली कहानी पर आधारित है. प्राकृतिक आपदा पर इंसानी जीत को भी फिल्म में दिखाया गया है.

फिल्म 2018 ऑस्कर के लिए नॉमिनेट

बता दें कि बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगिरी में फिल्म 2018 ऑस्कर अवॉर्ड के लिए कंपीट करेगी. इस श्रेणी को पहले बेस्ट विदेशी फॉरेन फिलम का टाइटल दिया गया था. दरअसल साल 2002 में फिल्म लगान के बाद से किसी भी भारतीय फिल्म को एंट्री को बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म में नहीं मिली है. इससे पहले केवल दो अन्य फिल्में अंतिम पांच में जगह बना पाई हैं – नरगिस स्टारर मदर इंडिया, और मीरा नायर की सलाम बॉम्बे. साल 2023 में रिलीज फिल्मों के लिए 96वां ऑस्कर 10 मार्च 2024 को लॉस एंजिल्स में आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड सितारों का International Emmy Awards 2023 में जलवा, नॉमिनेशन सूची में 3 हस्तियों ने बनाई जगह

इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाली मलयालम फिल्म

गौरतलब है कि निर्देशक जूड एंथनी जोसेफ द्वारा निर्देशित फिल्म 2018 में टोविनो थॉमस, कुंचाको बोबन, आसिफ अली, विनीत श्रीनिवासन, नारायण और लाल ने अहम किरदार निभाया था.  बता दें कि फिल्म 2018 इस साल मई में रिलीज़ हुई थी और इसे क्रिटिक्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी खूब हिट रही थी. ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म है और इस साल भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है.

ये भी पढ़ें- Salman-Katrina की फिल्म Tiger 3 का टीजर रिलीज, एक्टर बोले- जिंदा रहा तो आपकी सेवा में रहूंगा…!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.