Punjab के मुक्तसर में बड़ा सड़क हादसा, नहर में गिरने से 8 यात्रियों की मौत, राहत कार्य जारी

0

Punjab News: पंजाब से एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आ रही है। मंगलवार को पंजाब के मुक्तसर जिले में एक निजी बस के सरहिंद फीडर नहर में गिर जाने से करीब आठ यात्रियों की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक, मुक्तसर-कोटकपुरा रोड पर झबेलवाली गांव के पास इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर 35 सवारियों को ले जा रही बस सड़क से फिसल गई। पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त तेज बारिश हो रही थी. इस बीच बचाव अभियान के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की एक टीम को बुलाया गया है। जो कि नहर में गिरे लोगों को रेस्कयू करने का काम कर रही है।

कुछ यात्रियों के नहर में बहने की आशंका

मुक्तसर के डिप्टी कमिश्नर रूही दुग्ग ने बस हादसे पर संज्ञान लेते हुए कहा, कि आशंका है, कि कुछ यात्री नहर में पानी के तेज बहाव में बह गए होंगे. डिप्टी कमिश्नर ने कहा, बहान में बह जाने वाले यात्रियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। उपायुक्त ने कहा, कि बस को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाल लिया गया है, और कुछ घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ये भी पढ़ें- बिना मेकअप दिखीं Tejasswi Prakash, कैमरा देख कार की तरफ दौड़ीं, यूजर बोले- इससे ज्यादा गोरी तो मैं हूं

ग्रामीण बचाव के लिए आगे आए

बस ऑपरेटर के मुताबिक, बस में सवार यात्रियों की कुल संख्या करीब 35 के करीब थी। हादसा होने के बाद ग्रामीण यात्रियों को बचाने के लिए आगे आए. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, कि जिला प्रशासन की टीमें मौके पर हैं, और उन्हें बचाव अभियान के बारे में नियमित जानकारी मिल रही है। ”मुक्तसर-कोटकपूरा रोड पर नहर में एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली. प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। मैं बचाव कार्यों की पल-पल की जानकारी ले रहा हूं. भगवान सभी को सुरक्षित जिंदगी दें।

ये भी पढ़ें- India-Canada रिश्तों में बड़ी दरार, विदेश मंत्रालय ने कनाडाई उच्चायुक्त को किया तलब, कहा- 5 दिन में छोड़ें देश

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.