अमेरिका में सुपरफॉग से बड़ी सड़क दुर्घटना, वाहनों के टकराने से 7 लोगों की मौत
America News: अमेरिका में दक्षिण लुइसियाना के जंगलों में लगी भीषण आग लग गई. आग की वजह से छाए घने धुएं (सुपरफॉग) और कोहरे की मोटी परत जम गई. जिसके कारण सोमवार को लगभग 158 वाहन आपस में एक-दूसरे से टकरा गए. वाहनों के टकराने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, और करीब 25 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. लुइसियाना पुलिस ने अपने बयान में कहा, कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव का कार्य लगातार जारी है. ऐसे में मृतकों और घायल लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है.
लुइसियाना के गवर्नर ने की अपील
लुइसियाना के गवर्नर जॉन बेल एडवर्ड्स ने इस घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के लिए प्रार्थना करने तथा रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों में न्यू ओर्लियंस के पास इंटरस्टेट-55 पर हुए इस हादसे के दर्दनाक मंजर को देखा जा सकता है. बड़ी संख्या में आपस में टकराए वाहन एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए, जिससे वाहनों में आग लग गई.
ये भी पढ़ें- स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद कैबिनेट मंत्री बने VK Pandian, ओडिशा CM Patnaik के हैं बेहद करीबी
घायलों को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत
हादसे के कारण इंटरस्टेट-55 हाईवे पर लंबा यातायात जाम लग गया. पीड़ितों को घटनास्थल से निकालने औऱ राहत देने के लिए स्कूल बसों की तैनाती की गई. वहीं, कोहरे के कारण दृश्यता की कमी के मद्देनजर अधिकारियों ने इंटरस्टेट-10 और 24 मील लंबे लेक पॉन्टचरट्रेन कॉजवे को भी यातायात के लिए बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें- PAK Vs AFG: अफगानिस्तान से मिली करारी हार के बाद Babar Azam ने निकाली भड़ास, टीम को सुनाई खरी-खोटी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.