Mizoram में Railway का बड़ा हादसा, 17 लोगों की मौत राहत बचाव कार्य जारी

0

Mizoram Railway Bridge Collapse: पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम से बड़ी दुखद खबर आ रही है। मिजोरम के राजधानी आइजोल से लगभग 21 किलोमीटर दूर सैरांग इलाके के पास सुबह 11 बजे एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिर गया है. इस हादसे में 17 श्रमिकों की मृत्यु हो गई है. जबकि कई अन्य लोगों के घायल होने और मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

राजधानी आइजोल तक रेलवे को लाने के लिए बनाए जा रहे पुल पर हादसे के वक्त 40 श्रमिक मौजूद थे. खबर के मुताबिक, पुलिस एक अधिकारी ने बताया कि मलबे से अब तक करीब 17 श्रमिकों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अन्य लोगों का पता नहीं लग पाया हैं।

राहत बचाव कार्य जारी

यंग मिज़ो एसोसिएशन सैरांग शाखा घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रही है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल हादसे के पीछे के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. ये भी स्पष्ट नहीं है कि हादसे के वक्त पुल पर कितने लोग मौजूद थे. उन्होंने बताया कि जो पुल ढह गया, वो पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी राज्यों की राजधानियों को जोड़ने वाली भारतीय रेलवे परियोजना का हिस्सा था. यह पिछले कुछ वर्षों से निर्माणाधीन है।

ये भी पढ़ें- Aziz Qureshi के बयान पर MP की सियासत गरमाई, कहा- “कांग्रेस के लोग आज जय गंगा मैया, जय नर्मदा मैया की बात करते है, यह शर्म की बात है”

मुख्यमंत्री जोरमथांगा बोले- राहत बचाव कार्य जारी

हादसे की जानकारी के बाद मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 15 श्रमिकों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. उन्होंने ये भी कहा कि मैं हादसे से बहुत दुखी हूं. मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

ये भी पढ़ें- Aamir Khan की होने वाली है तीसरी शादी! दो बीवियों से तलाक के बाद लिया फैसला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.