Jammu-Kashmir के उरी में सेना की बड़ी कार्रवाई, सीमावर्ती इलाके में 2 आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

0

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अंनतनाग में बड़ा आतंकी हमला हुआ। इस आतंकी हमले में  भारतीय सेना समेत जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शहीद हो गए। इस हमले की हर तरफ निंदा की जा रही है। बताया जा रहा है, कि इस साल का जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है। अनंतनाग के काकेरनाग में हुए इस हमले में किसी भी आतंकी के पकड़े जाने या हताहत होने की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन इसी बीच बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले बारामूला के उरी में फिर एक आतंकी हमला हुआ। जिसमें सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आंतकियों को ढ़ेर कर दिया। इसी बीच, कुछ और आतंकियों के छिपे होने की खबरों के चलते सेना पूरे इलाके की घेराबंदी करके सर्च अभियान चला रही है।

DGP ने कहा आतंक का करेंगे सफाया

जम्मू-कश्मीर के बारामूला के उरी में आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढ़ेर हो गए है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया साइट (X) पर जानकारी देते हुए बताया, कि सेना और पुलिस के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। आतंकी की घटनाओं के बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी ने कहा, कि घाटी से एक-एक आतंकी का सफाया किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Kharge के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद CWC की पहली बैठक, तेलंगाना चुनाव के लिए बनेगी रणनीति

अनंतनाग में सेना का ऑपरेशन जारी

अनंतनाग में हुए आतंकी हमले के चौथे दिन भी लगातार सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना के प्रवक्ता ने बताया, कि आतंकियों के ऊंची पहाड़ियों पर छिपे होने की आशंका है। जिसके कारण उनको खोजने के लिए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन किसी भी आतंकी की सफलतम खोजबीन नहीं हो पाई है। अनंतनाग हमले में शहीद हुए तमाम सुरक्षा अधिकारियों को उनके पैतृक गांव ले जाकर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

ये भी पढ़ें- Chandrashekhar के रामचरितमानस के विवादित बयान पर Tejashwi Yadav की प्रतिक्रिया, कहा- “अपने विभाग पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.