‘झांसी की रानी’ सीरियल के लेखक Meraj Zaidi का निधन, 76 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

0

Mairaj Zaidi Death: मनोरंजन जगत के लिए रोज बुरी खबरें आ रही है. कुछ दिनों पहले दिग्गज गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया था. वहीं इसके बाद अब मशहूर सीरियल झांसी की रानी समेत कई टीवी सीरियल्स की स्क्रिप्ट लिखने वाले मशहूर लेखक मेराज जैदी का इंतकाल हो गया है. मेराज ने 76 साल की उम्र में प्रयागराज के दांदूपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. वहीं मेराज जैदी के निधन से तमाम फैंस सहित सेलेब्स में शोक की लहर दौड़ गई है.

लेखक के साथ-साथ एक्टर भी थे मेराज जैदी

बता दें कि मेराज जैदी ने झांसी की रानी, वीर शिवाजी, शोभा सोमनाथ, आपकी अंतरा, राजा का बाजा जैसे कई हिट टीवी सीरियल्स में स्क्रिप्ट और डायलाग्स लिखे थे. मेराज जैदी के तीन बेटे और दो बेटियां छोड़ गए हैं. जैदी एक शानदार राइटर तो थे ही साथ ही वे देश के काफी फेमस नाट्य निर्देशक, गीतकार और यहां तक कि एक्टर भी थे. उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों गोंगर 2 सहित कईं सीरियल और फिल्मों में अपनी अदाकारी का भी जलवा दिखाया था. उन्होंने हबीब तनवीर के साथ कई शोज किए थे जिनमें आगरा बाजार, मृतक बिहारी लाल हाजिर हों, शहर में कर्फ्यू, रामचरन चोर जैसे कई शोज काफी पॉपुलर रहे थे.

ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav को मिला CBI का नोटिस, बीजेपी पर भड़की Dimple Yadav ने कही ये बात

उनके शिष्य शरद कुमार ने जताया शोक

लेखक मेराज जैदी के शिष्य और संस्कृति विकास संस्थान, प्रयागराज के निदेशक शरद कुमार ने दिवंगत लेखक के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि इतना बेबाक जिंदगी और ऐसा तरंगित शब्द सागर यूं खामोशी से अलविदा कह देगा कभी सोचा नहीं था. लेखन के मेरे सफर का साथी हमेशा के लिए मुझसे जुदा हो गया.

ये भी पढ़ें:- बिहार में माफिया राज का होगा खात्मा, Bihar Crime Control Bill 2024 हुआ पारित

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.