Maidaan Review: कैसी है अजय देवगन की ‘ मैदान ‘?, क्या कहानी कई दम है?

0

Maidaan review: अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘मैदान ‘ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसी कई फिल्मे बॉलीवुड इंडस्ट्री कई बनाई गई है जिसमे भारत के खिलाड़ियों का संघर्ष और मैदान में उनकी ताकत की खूब सराहना हुई है. ऐसी ही एक फिल्म अजय देवगन लेकर आए है, कैसा है रिव्यू आइए जानते है.

ये भी पढ़े PM Modi: आज एमके स्टालिन के गढ़ में पीएम मोदी भरेंगे हुंकार; तमिलनाडु के वेल्लोर में करेंगे रैली

कैसी है फिल्म ‘ मैदान ‘

आज कल लोगो को सुपरहीरोज की जिंदगी खूब पसंद आती है, क्यों क्युकी उनके पास हमसे सुदा ताकत होती है. पर क्या आपने कभी सोचा है की हमारी असल जिंदगी में भी कुछ ऐसे लोग होते है जो मुश्किलों का सामना बहुत डट कर करते है. वह फिल्म मैदान 1952 की असल कहानी को दर्शाता है. कैसे एक फुटबॉल कोच जिसका नाम है सैयद अब्दुल रहीम आपनी टीम को इस मुकाम पर पहुंचता है जिसकी किसी को आशा तक नहीं थी.

इस फिल्म में सैयद अब्दुल रहीम का किरदार अजय देवगन अदा कर रहे है. वो इसमें एक फुटबॉल कोच है. इस मूवी की शुरुआत इस ढंग से होती है की भारतीय खिलाड़ी एक मैच में नंगे पैर भाग रहे है. और तभी किसी के पैर में एक कांटा चुबता है और भारत वो मैच हार जाता है. तभी कोई उस फुटबॉल टीम।के कोच यानी रहीम साहब से कहता है आज हम फिर हार गए. अजय देवगन का तभी एक डायलॉग सुनने को मिलता है “अगर टीम की हार की मेरी जिम्मेदारी है तो इस टीम के खिलाड़ियों का चुनाव भी में खुद ही करूंगा”. बस फिर क्या तभी हमारे कोच साहब निकल पड़ते है आपनी नई फुटबाल टीम के लिए दमदार खिलाड़ी ढूंढने .

 

कैसे होंगे इस फिल्म के रिजल्ट्स

फिल्म मैदान काफी ही शानदार ढंग से पेश की गई है. और इस समय इस फिल्म का रिलीज होना जब लोगो का ध्यान फुटबाल से खींचता जा रहा है. इस फिल्म में काटी सारे इमोशंस, थ्रिल और पॉलिटिक्स सब देखने को मिलेगा .

ये भी पढ़े Arvind Kejriwal: फास्ट ट्रैक ट्रायल के लिए ED तैयार, एक साल में फैसले आने की संभावना

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.